NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा: दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति कोसाबाड़ी फेस -1 की सामान्य बैठक कोसाबाड़ी दशहरा मैदान स्थित पूजा कार्यालय में रखी गयी ।
- Advertisement -
इस बैठक में वर्ष 2024 का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया एवं वर्ष 2025 की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। सर्वसम्मति से विवेक पांडेय पुन: अध्यक्ष चुने गए हैं । साथ ही उन्हें पूजा समिति की नवीन कार्यकारिणी के गठन की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।
इसके अलावा इस बैठक में वर्ष 2025 में दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव को भव्य तरीके से मनाने के लिए आवश्यक चर्चा की गई।
बता दें कि दुर्गा पूजा एवं दशहरा उत्सव समिति कोसाबाड़ी फेस वन शहर की सबसे बड़ी पूजा समिति है । हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा पंडाल आकर्षक ढंग से बनाया जाएगा । डांडिया गरबा समेत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम शहरवासियों को आकर्षित करेंगे ।
इस बैठक में समिति के संरक्षक अशोक तिवारी, सीएस ठाकुर, विवेक पांडेय, रामनरेश दुबे, केएम बाबू, रामकुमार साहू, गोरे लाल राठौर, रूपेश शर्मा, अंकित तिवारी, अमित पटेल, पवन सिन्हा समेत बड़ी संख्या में समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। उक्त जानकारी पूजा समिति के मीडिया प्रभारी दीपक साहू ने दी ।