कृषि महाविद्यालय कटघोरा में व्यास पूजा एवं दंत परीक्षण का आयोजन…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा कोरबा में 5 अगस्त शुक्ल पक्ष प्रथम में महर्षि वेदव्यास जी का जन्म तिथि को छात्रों के द्वारा हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ एस एस पोर्ते अधिष्ठाता के द्वारा किया गया साथ ही उनके द्वारा महर्षि वेदव्यास का पूजा कर गुरु शिष्य परम्परा से अवगत कराया गया। वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ गौतम प्रसाद भास्कर के द्वारा महर्षि वेदव्यास तथा उनके रचित काव्य के विषय में जानकारी दी गई एवं शिक्षकों के शिष्य के आचरण कैसे होंगे उसके बारे में भी विस्तार पूर्वक बताया गया, डॉ दुष्यंत कुमार कौशिक सहायक अध्यापक के द्वारा महर्षि वेदव्यास के पौराणिक कथाओं एवं उनके रचनाओं का वर्तमान में कैसे कारगर है इस विषय में जानकारी दी गई जिसे छात्र अनुकरण करने के लिए तत्पर नजर आए।

- Advertisement -

कार्यक्रम का आयोजन उपरांत सिटी डेंटल केयर के कटघोरा कोरबा के चिकित्सक गण सुश्री दुर्गावती, डॉ शुभम दास, डॉ जिब्रान एवं हॉस्पिटल स्टाफ के द्वारा छात्रों तथा महाविद्यालय के समय स्टाफ का दंत परीक्षण निःशुल्क किया गया और जिनके दांतों में समस्या पाई गई उन्हें इलाज भी बताया गया। आज के कार्यक्रम का सफल आयोजन राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ रोशन भारद्वाज एवं डॉ आकांक्षा पाण्डेय के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में डॉ तरुण कुर्रे, डॉ देव साहू डॉ साधना शाहा एवं कृषि महाविद्यालय कोरबा के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे

Share this Article