कन्या छात्रावासों व कन्या आवासीय विद्यालयों में डीएमएफ से महिला होमगार्ड की होगी नियुक्ति……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
5 Min Read

एग्रीस्टेक पोर्टल में जिले के शत-प्रतिशत किसानों पंजीयन करने कलेक्टर ने दिए निर्देश

- Advertisement -

स्थानान्तरण के बाद जॉइनिंग नहीं करने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही करने के दिए निर्देश

 सभी विभागों को ई-ऑफिस के माध्यम से फाइल आगे बढ़ाने के निर्देश

NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने समय सीमा की बैठक लेकर विभागीय कामकाज की समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने टीएल के विभागवार लंबित प्रकरणों की समीक्षा करते हुए शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए। इस अवसर पर वनमण्डलाधिकारी कटघोरा कुमार निशांत, निगमायुक्त आशुतोष पांडेय, जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग,अपर कलेक्टर अनुपम तिवारी, मनोज कुमार बंजारे सहित सभी अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्री वसंत ने आश्रम/छात्रावासों में बालिकाओ की सुरक्षा के मद्देनजर डीएमएफ से जिले के सभी कन्या छात्रावासों व कन्या आवासीय विद्यालयों में महिला होमगार्ड की नियुक्ति करने हेतु कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग को दिए। इस हेतु आवश्यक कार्यवाही पूर्ण करते हुए प्रस्ताव प्रस्तुत करने एवं एजेंसी चिन्हाकित करने के लिए कहा। साथ ही इस कार्य में स्थानीय लोगो को प्राथमिकता देने की बात कही।

उन्होंने एग्रीस्टेक पोर्टल में किसान पंजीयन कार्य की समीक्षा करते हुए पंजीयन में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आगामी धान खरीदी सीजन के लिए जिले के पंजीकृत किसानो का पोर्टल में फार्मर आईडी पंजीयन अनिवार्य है। इस हेतु पंजीयन के लिए शेष बचे किसानों का जल्द से जल्द फार्मर आईडी बनवाना सुनिश्चित करने हेतु सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया।

ई-ऑफिस कार्यप्रणाली की जानकारी लेते हुए कलेक्टर ने कहा कि शासन की मंशानुरूप सभी विभागों को कार्यालयीन कार्य ई-ऑफिस के माध्यम से करना है। 15 अगस्त के बाद से सभी विभागों को ई-ऑफिस में कार्य करने एवं फाइलों को आगे बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि डीएमएफ, जिला कार्यालय के विभिन्न शाखा एवं अन्य सभी विभाग अपने कार्यालय में ई-ऑफिस में कार्य करना सुनिश्चित करें। इस हेतु सभी अधिकारी/कर्मचारी समय रहते आवश्यक जानकारी व प्रशिक्षण प्राप्त कर लें। निर्धारित समयावधि के पश्चात कोई भी फाइल ऑफलाइन आगे नहीं बढ़ाई जाएगी।

उन्होंने जिला स्तरीय स्थानान्तरण आदेश के पश्चात निर्धारित स्थान पर जॉइनिंग नहीं करने वाले कर्मचारियों को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए विभागीय कार्यवाही के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने जिले में आयुष्मान और वयवंदन कार्ड निर्माण की अनुविभागवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आयुष्मान व वयवंदन कार्ड से वंचित हितग्राहियों को चिन्हांकित कर लाभांवित किया जाए। इस हेतु पंचायतों में छूटे हुए हितग्राहियों की सूची तैयार कर शिविर के माध्यम से उनका कार्ड बनवाने के निर्देश दिए। साथ ही आधार अपडेशन के लंबित कार्य को भी शत-प्रतिशत पूर्ण करने हेतु विशेष प्रयास करने हेतु निर्देशित किया। इसके लिए ऑपरेटर की आवश्यकता वाले क्षेत्रों में ऑपरेटर की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा। उन्होंने सभी एसडीएम को इस कार्य की नियमित मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए।

उन्होंने पेंशन योजनाओं के अन्तर्गत हितग्राहियों को योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए सभी का आधार सीडिंग और डीबीटी के माध्यम से भुगतान के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री वसंत ने राजस्व, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य सभी विभाग को अपने विभागीय योजनाओं का जमीनी स्तर पर प्रभावी क्रियान्वयन करने एवं महत्वपूर्ण इंडिकेटर्स में प्रगति लानेके निर्देश दिए।

उन्होंने जिला खनिज संस्थान न्यास से नगरीय क्षेत्र कोरबा में स्वीकृत जल प्रदाय योजना हेतु प्राप्त प्राक्कलन का वित्तीय, भौतिक तथा तकनीकी परीक्षण करने कार्यपालन अभियंता, लोक निर्माण विभाग, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और कार्यपालन अभियंता, जल संसाधन विभाग की तीन सदस्यीय तकनीकी समिति का गठन किया गया है। उनके द्वारा उक्त समिति को जांच कर प्राक्कलन के संबंध में अभिमत सहित प्रतिवेदन प्रस्तुत करने निर्देशित किया गया है।

बैठक में कलेक्टर ने विभिन्न विभागों में समय सीमा के लंबित प्रकरणों के निराकरण हेतु अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। साथ ही पीजीएन, मुख्यमंत्री जनदर्शन सहित अन्य जनशिकायत पोर्टलो में लंबित आवेदनों को भी शीघ्रता से जांच कर निराकरण करने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।

Share this Article