NOW HINDUSTAN korba. जनपद पंचायत पोड़ी उपरोड़ा में आज एक महत्त्वपूर्ण संवाद सत्र का आयोजन किया गया, जिसमें जनपद सदस्यों सहित कुल 10 जनप्रतिनिधियों ने सहभागिता की। यह संवाद स्थानीय सतत विकास लक्ष्य (LSDG), ग्राम पंचायत विकास योजना (GPDP) और ग्राम पंचायत योजना निर्माण सहयोगी दल (GPPFT) को समझने एवं जनभागीदारी आधारित योजना निर्माण को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।
- Advertisement -
कार्यक्रम की शुरुआत सुश्री ऋचा साहू द्वारा LSDG के विभिन्न पहलुओं पर प्रस्तुति से हुई, जिसमें उन्होंने बाल अधिकार, महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, आजीविका और पर्यावरण जैसे प्रमुख विषयों को पंचायत योजनाओं से जोड़ने की दिशा में विस्तारपूर्वक चर्चा की।
इसके पश्चात श्री मान्षु शुक्ला द्वारा GPDP और GPPFT के क्रियान्वयन प्रक्रिया पर विचार साझा किए गए। उन्होंने बताया कि पंचायत विकास योजनाएं तभी प्रभावी होंगी जब वे आंकड़ा आधारित, समन्वित और समुदाय की वास्तविक आवश्यकताओं पर केंद्रित हों। उन्होंने GPPFT फोरम को केवल औपचारिक समिति न मानकर उसे एक सहयोगी मंच के रूप में देखने का आग्रह किया।
चर्चा के दौरान प्रतिभागियों ने योजना निर्माण की चुनौतियों और जमीनी नवाचारों पर भी विचार-विमर्श किया। सदस्यों ने संकल्प लिया कि वे अपने-अपने पंचायत क्षेत्रों में इस तरह के संवादों को आगे बढ़ाते हुए सहभागी योजना निर्माण को बढ़ावा देंगे।
यह कार्यक्रम इस बात का प्रतीक है कि जब जनप्रतिनिधियों को सही जानकारी और साधन मिलते हैं, तो वे ग्राम विकास की दिशा में सार्थक और स्थायी परिवर्तन की भूमिका निभा सकते हैं।