NOW HINDUSTAN. Korba. रजगामार के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार की देर शाम अचानक आग लग गई। आग स्कूल परिसर के अंदर रखें नल जल योजना के पाइप में लगी। आग लगने कि जैसे ही जानकारी आसपास के लोगों को मिली तत्काल वहां पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए और आग बुझाने का प्रयास किया। साथ ही इसकी सूचना रजगामार चौकी के अलावा फायर ब्रिगेड को दी गई।
- Advertisement -
इसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी पहुंच कर मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया । इस आगजनी में परिसर में रखें प्लास्टिक के पाइप जलकर खाक हो गए वहीं कुछ पाइपों को लोगों ने सुरक्षित निकाल भी लिया । रजगामार चौकी प्रभारी की माने तो आग कैसे लगी है इसकी जांच की जा रही है।
यह आग लगी है कि लगाई गई है जांच का विषय है । क्योंकि बारिश के मौसम में आप अपने आप नहीं लग सकती। आग लगने से किसे फायदा मिलेगा यह भी एक जांच का विषय है क्योंकि जो पाइप यहां पर रखे गए थे वह ग्रामीण क्षेत्रों में लगाया जाना था ।