NOW HINDUSTAN. Korba. राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता स्वतंत्रता कप के लिए कोरबा जिले से लेवल अप एमएमए अकादमी से 7 खिलाड़ी एवं एन आई एस कोच प्रेमराज बंजारे आज गोंडवाना एक्सप्रेस से रवाना हुए। अध्यक्ष अविनाश बंजारे ने बताया कि दिनांक 08 से 10 अगस्त 2025 तक तालकटोरा इंडोर स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के खिलाड़ियों का चयन होना गर्व का विषय है।
- Advertisement -
लेवल अप एमएमए अकादमी, कोरबा के प्रशिक्षु खिलाड़ियों ने हाल ही में संपन्न राज्य स्तरीय “इंडिपेंडेंस कप कराटे प्रतियोगिता” में शानदार प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान सुनिश्चित किया।
यह सभी खिलाड़ी एनआईएस कोच प्रेमराज बंजारे के नेतृत्व और जिला कराटे डू स्पोर्ट्स एसोसिएशन कोरबा के अध्यक्ष श्री अविनाश बंजारे के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।
🔸 चयनित खिलाड़ी – वर्गवार विवरण:
लेवल अप एमएमए अकादमी निहारिका के तीन खिलाड़ी चयनित है जिसमे कैडेट वर्ग में गुंजन देवांगन ,सब जूनियर वर्ग में अक्षत पांडेय , नेवान आर. पिल्लै शामिल है एवं बालको सतनाम भवन लेवल अप अकादमी से युवराज गोगोई चयनित लेवल अप एमएमए अकादमी, सिटी सेंटर मॉल कोरबा से बालिका वर्ग सब जूनियर मिया अलापट्ट, आर्या सेठी
सीनियर बालिका वर्ग स्वाति ओगरे सम्मिलित है।
कोच प्रेमराज बंजारे ने बताया कि सभी खिलाड़ी कड़ी मेहनत और अनुशासन के साथ अभ्यास कर रहे हैं और उनका लक्ष्य राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पदक जीतकर छत्तीसगढ़ एवं कोरबा जिले का नाम रोशन करना है।
जिला अध्यक्ष अविनाश बंजारे ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरबा के बच्चे लगातार राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना रहे हैं, जो जिले और प्रदेश दोनों के लिए गर्व की बात है।
लेवल अप एमएमए अकादमी, कोरबा,निहारिका एवं बालको अकादमी जिले में आत्मरक्षा, कराटे और मार्शल आर्ट्स प्रशिक्षण के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रही है और बच्चों एवं युवाओं को अनुशासन, आत्मबल व खेल भावना के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दे रही है।
जिले के टेक्निकल डायरेक्टर स्नेहा बंजारे,जिला सचिव देवाशीष कश्यप अशोक यादव, रानी मरकाम, जिला ओलंपिक संघ सचिव सुरेश क्रिस्टोफ़र, कोषाध्यक्ष सुशील गर्ग, भाजपा जिला संयोजक समीर पांडेय, जिला खेल अधिकारी दीनू पटेल, रामकृपाल साहू, के.आर. टंडन समेत अभिभावक ने खिलाड़ियों को बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।