NOW HINDUSTAN. Korba. बालोद, कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा के निर्देशानुसार एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील कुमार चंद्रवंशी के मार्गदर्शन में जिले में ’हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ अभियान चलाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत आज पीएमश्री स्वामी आत्मानंद विद्यालय आमापारा बालोद में स्वच्छता संबंधी गतिविधि का आयोजन किया गया।
- Advertisement -
कार्यक्रम में जिला पंचायत उपाध्यक्ष तोमन साहू, नगर पालिका बालोद की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, जनपद पंचायत बालोद की अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरीया, नगर पालिका उपाध्यक्ष कमलेश सोनी, जनपद सदस्य श्रीमती प्रभा नायक, श्रीमती भुनेश्वरी चन्द्राकर, श्रीमती भगवती उईके, श्रीमती ममता साहू, पार्षद गिरजेश गुप्ता एवं हरिश कटक्षरे उपस्थित थे। कार्यक्रम में ’हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ अभियान के बारे में जानकारी दी। इस दौरान जनप्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि ’हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग’ अभियान बालोद जिले में जन आंदोलन का रूप ले चुका है। जिलेभर में देशभक्ति, जनचेतना और सामूहिक सहभागिता की मिसाल देखने को मिल रही है।
कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुनील कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि जिले में 08 से 15 अगस्त तक हर गांव, हर वार्ड और प्रत्येक स्कूल में विविध कार्यकम का आयोजन किया जाएगा। जिसके अंतर्गत तिरंगा रैलियाँ, प्रेरक भाषण, स्वच्छता श्रमदान, सामूहिक संकल्प और सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ शामिल हैं, विद्यालयों और सार्वजनिक स्थलों पर रंगोली, निबंध, प्रश्नोत्तरी, प्रेरक पत्र लेखन, तिरंगा राखी निर्माण और तिरंगा इतिहास पर आधारित कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। गांव-गांव और मोहल्लों में सामूहिक श्रमदान से साफ-सफाई अभियान चलाया जाएगा तथा जनसहभागिता से सार्वजनिक स्थानों को स्वच्छ और तिरंगा सज्जा से सुसज्जित किया जाएगा। विद्यालयों में तिरंगे के महत्व और मूल्यों पर आधारित जागरूकता अभियान चलाया जाएगा जिससे नई पीढी में देशभक्ति की भावना और जिम्मेदारी की समझ विकसित हो।
उन्होंने जिलेवासियों से अपील की है कि वे इस महाअभियान से जुड़ें और अपने घरों में तिरंगा फहराकर देश के प्रति सम्मान और स्वच्छता के प्रति संकल्प को दर्शाए। यह अभियान स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को श्रद्धांजलि देने और कर्तव्यों को निभाने का सुनहरा अवसर है। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बालोद एवं अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी सहित शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।