श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर शहर में तैयारियां चल रही जोरों पर-जगह-जगह फोड़ी जाएगी दही हांडी…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  इस बार श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व 16 अगस्त को बड़े श्रद्धा भाव और उल्लास के साथ कोरबा जिले में भी मनाया जाएगा। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर शहर में तैयारियां जोरों पर हैं। शहर के बाजारों में आकर्षक झूले, परिधान व श्रृंगार सामग्री वृंदावन, मथुरा, जयपुर से मंगाई गई हैं। जगह-जगह दही हांडी फोड़ी जाएगी। मंदिरों से लेकर बाजार तक, भजन-कीर्तन से लेकर श्रृंगार सामग्री की खरीद तक, हर ओर कृष्णमय माहौल बनने लगा है। आकर्षित झांकियों, दही-हांडी प्रतियोगिताओं और श्रृंगारित मंदिरों के साथ पूरे शहर में जन्मोत्सव का रंग छाया रहेगा।
शहर के बाजारों में भगवान श्रीकृष्ण के श्रृंगार के लिए विशेष सामग्रियों की खरीदारी शुरू हो गई है।

- Advertisement -

श्रद्धालु बाल गोपाल के लिए परिधान, झूले, पालने, बांसुरी, मुकुट, माला, चूड़ी, तिलक, कुंडल और कंगन आदि की पूछ परख कर रहे हैं। दुकानों में इन दिनों भक्त बांके बिहारी के लिए परिधान, मुकुट, माला, बांसुरी, पालना और अन्य श्रृंगार सामग्री की खरीदारी कर रहे हैं। इस बार जरदोजी और एंब्रॉयडरी वर्क से सजे हुए परिधानों की विशेष मांग है। शहर में हमेशा की तरह इस बार भी जगह -जगह पर दही-हांडी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। साथ ही हांडी में नकद पुरस्कार, उपहार और प्रसाद रखा जाएगा। इस बार श्रृंगार सामग्री में नए डिजाइनों की मांग बढ़ी है। पारंपरिक के साथ-साथ जरदोजी और एब्रॉयडरी वर्क वाले वस्त्र विशेष पसंद किए जा रहे हैं। भगवान के हर साइज के परिधान बाजार में उपलब्ध हैं ।

पारंपरिक डिजाइनों के साथ-साथ नवीन फैशनेबल डिज़ाइनों वाले कपड़े और आभूषण भी खूब बिक रहे हैं। छोटे लड्डू गोपाल से लेकर बड़े विग्रह तक के लिए जरदोजी के वस्त्र, कांच-मोतियों से जड़ी माला, रंगीन मोर मुकुट, झिलमिल झूले और एब्रॉयडरी वस्त्रों की डिमांड सबसे अधिक है।

Share this Article