NOW HINDUSTAN. Korba. आईटीआई से बुधवारी जाने वाला वीआईपी रोड इन दोनों हादसे का केंद्र बन गया है आए दिन इस सड़क में कोई ना कोई हादसा हो रहा है। कुछ दिनों पूर्व भी एक कार चालक ने लापरवाही पूरक वाहन चलाते हुए एक व्यक्ति को मौत के घाट उतारा था और कई लोगों को घायल कर दिया था। रविवार 10 अगस्त की देर शाम भी ऐसे ही एक लापरवाह कार चालक ने तेज गति से वाहन चलाते हए अंधारी कछार स्कूल के पास कई मोटरसाइकिल सवार लोगों को ठोकर मार दिया। घटना की सूचना मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन को जप्त कर थाने ले गई। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल दाखिल कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक यह जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाई है कि कितने घायल है और किसे गंभीर चोटे आई हैं।