NOW HINDUSTAN. Korba. हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी प्रदेश भर में भोजली उत्सव बड़े ही धूम धाम के साथ मनाया गया । इसी कड़ी में विगत 18 वर्ष से लगातार वार्ड19 पत्थरीपारा मे आयोजित किया जा रहा है । हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही धूम धाम के साथ भोजली का पर्व मनाया गया । जहां बड़ी संख्या में महिलाओं ने पूजा पाठ कर भोजली लेकर निकली । महापौर संजू देवी राजपूत ने भी सर पर भोजली रख कुछ दूर चली।
- Advertisement -

इस अवसर परपार्षद व महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा नरेन्द्र देवांगन ने कहा कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति को बचाने का काम किया जा रहा है । गांव गांव इसे मितान बनाने के रूप में मनाते है।
महापौर संजू देवी राजपूत ने कहा कि जैसे कि धरती मईया खेती में किसान द्वारा रोपा लगाने पर हरा भरा करती है उसी तरह भोजली मईया उसी तरह हमारे घर को भी हरा भरा करे । सभी को बधाई देती हूं । आपने मुझे जिताया है मैं हमेशा आपके साथ हु।

महापौर संजू देवी राजपूत मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुई । भाजपा जिलाध्यक्ष गोपाल मोदी ने भी आयोजन स्थल पहुचकर पूजा पाठ किया । उनके साथ कैबिनेट मंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर पार्षद नरेन्द्र देवांगन शामिल हुए। कोसाबाड़ी मंडल अध्यक्ष डॉ राजेश राठौर , रुक्मिणी नायर, उमा भारती सराफ, मंडल महामंत्री पुनिराम साहू , श्रीधर द्विवेदी, मनीराम जांगड़े, विकास कुमार मिश्रा , मैनेजर दास, जयराम मिश्रा , त्रिलोकी राठौर, अम्बिका साहू,बंटी दुबे, मौजूद रहे।
, 