छत्तीसगढ़ की पहली सच्ची घटना पर आधारित फिल्म ‘दंतेला’ 29 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में……..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  छत्तीसगढ़ी सिनेमा में एक ऐतिहासिक कदम रखते हुए, पहली बार एक सच्ची घटना पर आधारित फिल्म “दंतेला” बड़े पर्दे पर दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म हॉरर, कॉमेडी और ड्रामा का अद्वितीय संगम है, जिसका निर्देशन किया है डॉ. शांतनु पाटनवार ने।

- Advertisement -

फिल्म की कहानी बालरामपुर ज़िले के चरचरी गांव की है, जो बीहड़ जंगलों के बीच बसा है। यहां आज भी लोग गंदा पानी पीने के लिए मजबूर हैं। इसी सच्चाई से जुड़ी घटनाओं को रोमांच, डर और हास्य के साथ बड़े पर्दे पर पेश किया गया है।

फिल्म के लीड एक्टर एवरग्रीन विशाल इसमें ‘भैरू’ के दमदार किरदार में नजर आएंगे। फिल्म का गाना “काली आवत” पहले ही दर्शकों के दिलों को जीत चुका है, वहीं हाल ही में रिलीज हुआ “कटिली नचइया” गाना सोशल मीडिया और यूट्यूब पर जबरदस्त धूम मचा रहा है।

अनिल सिन्हा जी अपने किरदार में 7 अलग-अलग अंदाज की कॉमेडी लेकर आए हैं, जो दर्शकों को हंसी से लोटपोट कर देंगे। अमन सागर जी का अनुभवी और दमदार अभिनय कहानी को और गहराई देता है। वहीं, डॉ. राज दिवान फिल्म के लीड विलेन के रूप में नज़र आएंगे, जिनका खौंखार रूप दर्शकों को रोमांचित और सिहरन से भर देगा।

विशेष बात यह है कि यह छत्तीसगढ़ की पहली फिल्म है जिसे डॉक्टर्स की टीम ने मिलकर बनाया है।
इस टीम में शामिल हैं – निर्देशक डॉ. शांतनु पाटनवार, अभिनेता डॉ. राज दिवान, डॉ. कार्तिक सोनी, डॉ. प्रवीन मित्तल, डॉ. सुरेश प्रभाकर, डॉ. इशी मंद्रीक, सुनील कुमार साहू और अन्य।

फिल्म के लीड कास्ट में हैं – एवरग्रीन विशाल, राया डिंगोरिया, ज्योत्सना ताम्रकार, डॉ. राज दिवान, अमन सागर, अनिल सिन्हा, वीना सेंद्रे, डॉ. कार्तिक सोनी और सत्येश शर्मा।

आज दंतेला की टीम प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए कोरबा पहुंची, जहां उन्होंने फिल्म से जुड़े दिलचस्प किस्से साझा किए। टीम का कहना है कि यह फिल्म न केवल डर और हंसी का अनोखा अनुभव देगी, बल्कि दर्शकों को एक सच्चे सामाजिक मुद्दे पर सोचने के लिए भी मजबूर करेगी।

तो तैयार हो जाइए… 29 अगस्त 2025 को ‘दंतेला’ के खौफ, हंसी और सच्ची घटना की रोमांचक यात्रा के लिए!

Share this Article