NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशानुसार प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग जिला कोरबा द्वारा 14 अगस्त को स्वतंत्रता दौड़ का आयोजन प्रातः 08 बजे सीएसईबी फुटबॉल मैदान से प्रारंभ होकर सीएसईबी चौक से बांए मुड़ते हुए टी.पी. नगर चौक से दांए मुड़ते हुए पुनःवापस सीएसईबी फुटबॉल मैदान में समापन किया जायेगा। स्वतंत्रता दौड़ में जिले के सभी प्रबुद्धजन, समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारी विद्यालय/महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं, एनसीसी कैडेटस, एनएसएस समस्त खेल संघों के पदाधिकारी/खिलाड़ी, स्काउट गाईड ,नेहरु युवा केन्द्र के सदस्य, गणमान्य नागरिकों को आमंत्रित किया गया है।
- Advertisement -
खेल अधिकारी ने समस्त विभाग के अधिकारी/कर्मचारी, समस्त विद्यालय/महाविद्यालय के छात्र/छात्राएं, समस्त खेल संघों के पदाधिकारी, खिलाड़ी, एनसीसी कैडेटस, एनएसएस के छात्र/छात्राएं, स्काउट गाईड तथा नेहरु युवा केन्द्र के सदस्य प्रातः 7.00 बजे तक घंटाघर चौक में उपस्थित होकर इस आयोजन में एकजुटता सहिष्णुता व देशभक्ति का परिचय देते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग प्रदान करने आग्रह किया है।