बाबा श्याम के दरबार तक पैदल — छत्तीसगढ़ के दो भाइयों की आस्था भरी यात्रा शुरू…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा/रायगढ़। आस्था और विश्वास जब संकल्प बन जाए, तो रास्ते की हर कठिनाई छोटी लगने लगती है। इसी अटूट श्रद्धा के साथ छत्तीसगढ़ के जिला कोरबा के करतला (रामपुर) निवासी दिलेश्वर पटेल और रायगढ़ जिले के सजा पाली के मूल निवासी गेंदराम पटेल ने राजस्थान स्थित खाटू श्याम मंदिर के लिए पैदल यात्रा शुरू की है।

- Advertisement -

करीब 1300 से 1400 किलोमीटर लंबी यह यात्रा 10 अगस्त 2025, रविवार को उनके गांव से शुरू हुई। रास्ते में बारिश, धूप, थकान और भूख-प्यास जैसी चुनौतियां जरूर आएंगी, लेकिन दोनों का कहना है कि “जब बाबा श्याम साथ हैं, तो कोई मुश्किल नहीं।”

दिलेश्वर पटेल इससे पहले भी अपनी भक्ति का परिचय देते हुए करतला (रामपुर) से साइकिल पर अयोध्या पहुंच चुके हैं, वह भी श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर। इस बार उनका संकल्प और भी बड़ा है — बाबा श्याम के दरबार में नतमस्तक होना।

गांव के लोग इन दोनों श्रद्धालुओं की हिम्मत और आस्था पर गर्व महसूस कर रहे हैं और उनकी सुरक्षित यात्रा की कामना कर रहे हैं।

Share this Article