छोटा हाथी वाहन एवं लोहे का नांगर चोरी करने वाले आदतन अपराधी गिरफ्तार…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
4 Min Read

आरोपीगण से चोरी किये गये छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 10सी/7592 तथा लोहे का नांगर जप्त

- Advertisement -

NOW HINDUSTAN. Korba. मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्रार्थी शिवम वर्मा पिता नंदलाल वर्मा निवासी रानीसागर पारा सक्ती का थाना में आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 10.08.2025 के शाम करीबन 07.00 बजे अपने छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 10सी/7592 को पीला महल के सामने रोड किनारे लॉक कर खडी किया था उसके बाद अपने घर सोने के लिए चला गया। दिनांक 11.08.2025 के सुबह उठकर देखा तो उक्त वाहन नहीं था। जिसका काफी पता तलाश करने पर कोई पता नही चला।शिकायत पर रिपोर्ट पर धारा सदर का अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।

 

सम्पत्ति अपराधों में पुलिस अधीक्षक सुश्री अंकिता शर्मा द्वारा दिये गये दिशा निर्देशों के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरिश यादव एवं अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) मनीष कुंवर के मार्गदशन में चोरी गई उक्त वाहन तथा अज्ञात आरोपी की पता तलाश की जा रही थी कि मुखबिर की सूचना पर संदेही यश थरवानी, अशोक देवांगन उर्फ पाकुदाउ तथा मनोज देवांगन सभी निवासी सक्ती से पूछताछ करने पर बताये कि हम लोग करीबन एक सप्ताह पूर्व मालखरौदा की ओर जाते समय सकर्रा गांव मे रोड किनारे ट्रेक्टर से जोतने वाला लोहे का नांगर रखा हुआ देखे थे जिसे चोरी कर बेचने का योजना बनाये थे जिसके लिए हम लोगो को चार चक्का वाहन की आवश्यक्ता थी।

 

दिनांक 11.08.2025 को रात्रि में रानीसागर पारा सक्ती के शिवम वर्मा के छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 7592 जो रोड किनारे में खडा था जिसे तीनो मिलकर चोरी किये इसके बाद ग्राम सकर्रा में रोड किनारे रखा लोहे के नांगर को चोरी कर छोटा हाथी के डाला मे लोड करके वहां से सक्ती आ गये और पकड़े जाने के डर से बुधवारी बजार के पानी टंकी के पीछे दिवाल की आड़ में छोटा हाथी वाहन एवं लोहे के नांगर को छुपा दिये।

प्रकरण में आरेापीगण के बताये अनुसार बुधवारी बजार सक्ती के पानी टंकी के पीछे छिपाकर रखे हाथी वाहन क्रमांक सीजी 10 सी 7592 तथा उसके डाला में लोड लोहे का नागर को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया।आरोपी यश ठरवानी द्वारा पूर्व में भी लूट सहित हत्या, उद्यपन, मारपीट तथा अवैध रूप से भारी मात्रा में शराब संग्रहित एवं अशोक देवांगन द्वारा नकबजनी, मारपीट जैसे अपराधों में पूर्व में भी संलिप्त रहना बताये है।

प्रकरण में आरोपीगण का उपरोक्त कृत्य धारा 303(2), 61(2), 112(2), 3(5) बीएनएस घटित करना पाये जाने से आरोपीगण 01. यश थरवानी पिता स्व. मनोहर थरवानी उम्र 23 वर्ष 02. अशोक देवांगन उर्फ पाकुदाउ पिता गणेशराम देवंागन उम्र 26 वर्ष 03. मनोज देवांगन पिता स्व. ताराचंद देवांगन उम्र 28 वर्ष तीनो साकिन सक्ती थाना सक्ती जिला सक्ती (छ0ग0) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।*

*उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक लखन लाल पटेल (थाना प्रभारी सक्ती), निरीक्षक अमित सिंह (प्रभारी सायबर सेल सक्ती) के नेतृत्व में प्र.आर. उमेश साहू, प्रेमनारायण राठौर, आर. जोगेश राठौर, अलेक्सीयुस मिंज, गोपाल साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।*

Share this Article