NOW HINDUSTAN. Korba. पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर के मार्गदर्शन में थाना बालकोनगर पुलिस ने पत्नी की हत्या के मामले में आरोपी महेन्दर मझवार को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला 10 सितंबर का है, जब प्रेमसाय मंझवार की सूचना पर मृतका लगनी बाई मंझवार (35) की संदिग्ध मृत्यु पर मर्ग दर्ज कर जांच शुरू की गई। जांच में सामने आया कि पारिवारिक विवाद के दौरान आरोपी ने मृतका का मुंह और नाक दबाकर हत्या की। पुख्ता सबूत मिलने पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की गई और उसे कोर्ट में पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।