राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव में अशोक तिवारी ने भरा नामांकन, वरिष्ठ के साथ युवा अधिवक्ताओ का जबरदस्त समर्थन……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN.  Korba. छत्तीसगढ़ राज्य विधिज्ञ परिषद चुनाव 2025 के लिए कोरबा के वरिष्ठ और नामी अधिवक्ता अशोक तिवारी ने आज नामांकन दाखिल किया। अशोक तिवारी के साथ इस बार वरिष्ठ अधिवक्ताओ के साथ ही युवा अधिवक्ताओ की एक बहुत बड़ी टीम खड़ी नजर आ रही है। पूर्व में हुए चुनाव में सदस्य निर्वाचित होकर अशोक तिवारी राज्य अनुशासन समिति के चेयरमैन बने थे। अपने कार्यकाल में अधिवक्ताओ के हित में काम करने के साथ अधिवक्ताओं में नैतिक गुणवत्ता के विकास में सफल रहे थे। वही अब लगभग 11 वर्ष के बाद राज्य विधिज्ञ परिषद का चुनाव हो रहा है जिसको लेकर अधिवक्ताओ में जो उत्साह है वो देखते ही बन रहा है!

- Advertisement -

अपनी दमदार और निर्विरोध छवि तथा आपसी सामंजस्य से काम करने की काबिलियत के कारण अशोक तिवारी को कोरबा, कटघोरा, पाली, करतला में ही नहीं बल्की संपूर्ण बिलासपुर संभाग से चौतरफा और आत्मीय समर्थन मिल रहा है। अशोक तिवारी के लंबे अनुभव और कर्मठता के कारण वरिष्ठ अधिवक्ताओ में गहरी पैठ है, वही स्वच्छ और निर्विवाद छवि के कारण युवा और महिला अधिवक्ताओं ने अपना आदर्श भी मानते है जिसके कारण वो पहली पसंद बनकर उभर रहे हैं, जिसको देखते हुए उनके भारी मतों से चुनकर आने की संभावना है। उच्च न्यायालय बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ विधिज्ञ परिषद कार्यालय में अशोक तिवारी ने अपने समर्थकों के साथ आज नामांकन दाखिल किया।

Share this Article