मैहर में वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी की जयंती समारोह धूमधाम से संपन्न……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  मैहर। रविवार को मैहर नगर के कटनी रोड स्थित मिलन मैरिज गार्डन में एस.सी., एस.टी., ओ.बी.सी. महासभा, मैहर जिला इकाई द्बारा वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी जी की जयंती बड़े ही उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस भव्य समारोह के मुख्य आयोजक व अध्यक्षता देवदत्त सोनी (जिला पंचायत सदस्य, सतना) ने की।कार्यक्रम के सभी अतिथियों का पुष्पमालाओं, शॉल एवं श्रीफल से सम्मान किया गया।

- Advertisement -

इस अवसर पर देवदत्त सोनी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रानी अवंतीबाई लोधी का बलिदान समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है, हमें उनके पदचिह्नों पर चलकर समाज में एकता और जागरूकता लाने का संकल्प लेना चाहिए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रामकुमार ‘शेरसिह’ गोंड (से.नि. प्राचार्य, सतना) रहे जब कि विशेष अतिथि के रूप में मा. श्रीमती आकांक्षा विनोद लोधी (अध्यक्ष जनपद पंचायत, मैहर) शामिल हुईं। समारोह में वक्ताओं ने वीरांगना रानी अवंतीबाई लोधी के शौर्य और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान को याद करते हुए समाज को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।

इस अवसर पर राकेश लोधी,इन्द्रपाल पटेल,अमृत लाल पटेल, दीनदयाल लोधी, कोदूलाल लोधी, वीरेन्द्र सिंह, अजया जाटिया, शिवबालक लोधी, सौखी लाल, बद्री कुशवाहा, योगेन्द्र लोधी, सोनू लोधी, गया प्रसाद कुशवाहा, श्यामलाल कुशवाहा, अनिल बौद्ध,मोलई प्रसाद चौधरी, दयाराम पटेल, कमल सिंह मरकाम, बाबू चैधरी, नंदलाल साहू सहित काफी संख्या में महासभा पदाधिकारी, कार्यकताã एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

Share this Article