जिला मुख्यालय बालोद में भव्य एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस समारोह , बारिश के उपरांत भी बड़ी संख्या में जुटे लोग…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
4 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. जिला मुख्यालय बालोद में आज राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्ष उल्लास तथा भव्य एवं गरिमामय ढंग से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि वन एवं जलवायु परिवर्तन, जल संसाधन, कौशल विकास एवं सहकारिता विभाग मंत्री केदार कश्यप ने प्रातः 09 बजे स्व. सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर उन्होंने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम संदेश का वाचन भी किया। इस दौरान मुख्य अतिथि श्री कश्यप ने शांति के प्रतीक श्वेत कपोत और हर्षोल्लास के प्रतीक रंगबिरंगे गुब्बारे भी आसमान में छोड़े।

- Advertisement -

कार्यक्रम में संजारी-बालोद के विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी पुष्पेन्द्र चन्द्राकर, नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा चैधरी, राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के पूर्व सदस्य  यशवंत जैन, उपाध्यक्ष  कमलेश सोनी, पूर्व विधायक  प्रीतम साहू,  बिरेन्द्र साहू, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि  चेमन देशमुख,  पवन साहू, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष  राकेश यादव, यज्ञदत्त शर्मा,  केसी पवार, जनपद अध्यक्ष श्रीमती सरस्वती टेमरिया,  पुष्पेन्द्र चन्द्राकर सहित अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक  योगेश कुमार पटेल, छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल 14वीं वाहिनी धनोरा के सेनानी  उमेश गुप्ता, वनमंडल अधिकारी  अभिषेक अग्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सुनील चंद्रवंशी, अपर कलेक्टर  चन्द्रकांत कौशिक,  अजय किशोर लकरा,  नूतन कंवर, एडीशनल एसपी श्रीमती मोनिका ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती प्राची ठाकुर, के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। आज के आयोजन में सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि बारिश के उपरांत भी बड़ी संख्या में आम नागरिकगण पूरे समय उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफल बनाने में बहुमूल्य भूमिका निभाई।

समारोह में स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। उल्लेखनीय है कि आयोजन के दौरान लगातार हो रहे बारिश के बावजूद भी विद्यार्थियों एवं दर्शकों के उत्साह में किसी प्रकार की कमी नही आई। कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों ने समारोह में पूरे समय उपस्थित रहकर कार्यक्रम को सफलातापूर्वक संपन्न कराने में अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित की। इसके अलावा परेड में शामिल सशस्त्र बल, पुलिस बल के जवानों तथा स्कूली विद्यार्थियों के द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट एवं हर्षफायर, राष्ट्रपति की जय का उद्घोष किया गया।

इस अवसर पर मंत्री श्री कश्यप ने जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं शहीद जवानों के परिजनों को शाॅल और श्रीफल प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने जिला स्तर पर कर्तव्यों का श्रेष्ठ निर्वहन करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम और परेड में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वालों को भी सम्मानित किया गया। इसके अंतर्गत परेड सीनियर जिला पुलिस बल को प्रथम स्थान, छत्तीसगढ़ शस्त्र बल 14वीं वाहिनी धनोरा को द्वितीय स्थान एवं नगर सेना को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इसी तरह परेड जुनियर के अंतर्गत एनसीसी स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल बालोद प्रथम स्थान, रोवर्स स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल बालोद को द्वितीय स्थान स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल रेडक्राॅस बालोद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।

इसी तरह सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृखंला में महावीर अंग्रेजी माध्यम स्कूल बालोद को प्रथम स्थान, गुरूकुल विद्यापीठ स्कूल बालोद को द्वितीय एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल बालोद को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में परेड कमाण्डर के रूप में रक्षित निरीक्षक श्रीमती रेवती वर्मा एवं उप निरीक्षक श्रीमती अनुराधा बोरकर ने टूआईसी के दायित्वों का निर्वहन कर समारोह में आकर्षक मार्च पास्ट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
–00–

Share this Article