जंगल में महिला की लाश मिलने से फैली सनसनी-कथित संदेही गिरफ्तार…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.   कोरबा जिले के कटघोरा थाना अंतर्गत मानगुरु पहाड़ क्षेत्र के गुरुडुमुड़ा-लालघाट मार्ग में जंगल के भीतर एक महिला की रक्तरंजित औंधे मुंह पड़ी लाश मिलने की खबर से ग्रामीण क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस इस मामले में एक कथित संदेही युवक को हिरासत में ले पूछताछ कर रही हैं।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार कटघोरा पुलिस को सूचना मिली कि मानगुरू पहाड़ के जंगली रास्ते में भीतर एक महिला की लाश पड़ी हुई है। सूचना के बाद कटघोरा टीआई निरीक्षक धर्मनारायण तिवारी, एसआई कोसरिया सहित स्टाफ घटना स्थल के लिए रवाना हुए। इसके साथ ही सीन ऑफ क्राइम मोबाइल यूनिट कोरबा से वैज्ञानिक अधिकारी डॉ. राजश्री सिंह, प्रधान आरक्षक हेमंत चौहान और आरक्षक राजेश कुमार चंद्रा भी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। पुलिस ने मदद के लिए डॉग स्क्वॉड को भी तलब किया।

बताया जा रहा हैं की ग्राम ओर जाने वाली मुख्य सड़क के कच्चे रास्ते से करीब 1 किलोमीटर भीतर जंगल में लाश पडी मिली। पुलिस कर्मियों और टीम ने कुछ दूर चार पहिया वाहन से तो इसके बाद पैदल ही घटनास्थल तक की दूरी तय की। मुख्य सड़क और घटना स्थल के मध्य एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई जिसके बारे में बताया गया कि यह मृतका के पति की हैं।

पुलिस ने हर स्तर पर हर एंगल से जांच पड़ताल की तो प्रारंभिक तौर पर पाया गया कि मृतका के सिर, पीठ और पैर में चोट के काफी निशान हैं। पीठ और पैर में लगी चोट के निशान बता रहे थे कि उसने अपनी जान बचाने के लिए काफी संघर्ष किया लेकिन हत्यारा पत्थर से सिर के पीछे चोट पहुंचाकर अपने मकसद में कामयाब हो गया। पुलिस ने मर्ग पंचनामा की कार्यवाही पूरी करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

पुलिस को प्रथम दृष्टि में हत्या के इस मामले में कुछ अहम जानकारियां हासिल हुई हैं और एक संदेही को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों के बीच से बात निकाल कर आई है कि मृतका का किसी के साथ विवाहेत्तर संबंध था।
फिलहाल, पुलिस जांच कर रही हैं। दूसरी तरफ उक्त घटना से उसके पति, परिवार सहित ग्रामवासियों में शोक व्याप्त है।

Share this Article