जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का सफल आयोजन…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. जिला शिक्षा अधिकारी टी.पी. उपाध्याय के मार्गदर्शन एवं नोडल अधिकारी बी.पी. कश्यप के कुशल संचालन में जिला स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय (SAGES), जमनीपाली में संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न विद्यालयों से लगभग 70 छात्र-छात्राओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

- Advertisement -

प्रतियोगिता के अवसर पर कार्यक्रम संयोजक पी.डी. मनिकपुरी एवं एस.एस. खान सहित शिक्षा विभाग के अनेक अधिकारी एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे। निर्णायक मंडल में जी.पी. बंजारें, प्राचार्य, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, लफा एवं श्रीमती मंजू तिवारी, प्राचार्य, SAGES ददरखुर्द, ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन किया।

प्रतियोगिता में SAGES, NCDC की टीम ने उत्कृष्ट प्रस्तुति देते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। यह टीम अब आगामी सितंबर माह में आयोजित होने वाली संभाग स्तरीय युवा संसद प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रागिनी चौहान द्वारा किया गया तथा आभार प्रदर्शन  जे.पी. साहू ने किया। आयोजन में उपस्थित सभी अतिथियों एवं प्रतिभागियों ने युवा संसद जैसी गतिविधियों को छात्रों के व्यक्तित्व विकास एवं लोकतांत्रिक मूल्यों की समझ को सुदृढ़ करने की दिशा में अत्यंत उपयोगी बताया।

Share this Article