NOW HINDUSTAN. Korba. स्वतंत्रता दिवस सप्ताह के उपलक्ष्य में सोमवार 18 अगस्त की शाम 6 बजे गीतांजलि भवन में बीसीसी न्यूज़ द्वारा “एक शाम शहीदों के नाम” कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम कोरबा की महापौर संजू देवी राजपूत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं।
उक्त कार्यक्रम में देशभक्ति गीतों और विद्यालयीन छात्रों की भावपूर्ण प्रस्तुतियों ने ऐसा वातावरण निर्मित किया कि पूरा सभागार राष्ट्रभक्ति की भावना से ओत-प्रोत हो गया। महापौर संजू देवी राजपूत ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि शहीदों का बलिदान ही हमारी आज़ादी की नींव है और ऐसे आयोजनों से युवाओं और बच्चों के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना और भी प्रगाढ़ होती है। उन्होंने आयोजकों की सराहना करते हुए कहा कि यह आयोजन शहीदों के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है।
- Advertisement -
इस अवसर पर नरेंद्र देवांगन, मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्रा, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष सनी सिंह, राकेश नवरंगलाल, पूर्व पार्षद दीपक यादव, पत्रकार संदीप शर्मा सहित बीसीसी न्यूज़ की संपूर्ण टीम सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित अतिथियों ने छात्रों को प्रोत्साहित किया और शहीदों को नमन करते हुए उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।