युवती ने मोबाइल पर किसी से बात करते-करते अचानक गुस्से में आकर कलाई पर ब्लेड से किया कई वार……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कोरबा, — कोतवाली थाना क्षेत्र के मिशन रोड स्थित श्याम मंदिर के पास एटीएम के बाहर मंगलवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। एक युवती ने मोबाइल पर किसी से बात करते-करते अचानक गुस्से में आकर अपनी कलाई पर ब्लेड से कई वार किए, जिससे वह बुरी तरह लहूलुहान हो गई और बेहोश होकर गिर पड़ी। राहगीरों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, करीब 20-21 वर्षीय यह युवती काले रंग की जींस और टी-शर्ट पहने हुए थी और काफी देर से मोबाइल पर बात कर रही थी। ऐसा लग रहा था कि वह किसी बात को लेकर बहुत परेशान थी। अचानक, उसने अपने गुस्से पर काबू खो दिया और एक ब्लेड निकालकर अपनी दाहिनी कलाई पर एक-दो नहीं, बल्कि लगभग 21 बार वार किए।

- Advertisement -

इस खौफनाक मंजर को देखकर आसपास के लोग हैरान रह गए। किसी को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि आखिर युवती ने यह घातक कदम क्यों उठाया। खून से लथपथ होने के बाद वह बेहोश होकर वहीं गिर गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल कर घटना की जानकारी दी।

सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और युवती को तुरंत नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने युवती की पहचान की कोशिश शुरू कर दी है और यह जानने का प्रयास कर रही है कि किन परिस्थितियों में उसने ऐसा कदम उठाया। मामले की आगे की जांच जारी है।

Share this Article