NOW HINDUSTAN. Korba. बालोद, रजत जयंती महोत्सव के अंतर्गत आज जिले के डौंडी ब्लॉक के विभिन्न बैंकर्स, बिहान समूह की एफएलसीआरपी, बैंक मित्र, पीआरपी की उपस्थिति में ब्लॉक स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री डीडी मंडले द्वारा बैंक शाखावार बैंक लिंकेज की समीक्षा की गई। उन्होंने सभी एफएलसीआरपी को पर्याप्त प्रकरण बैंकों में जमा करने के निर्देश दिए। अग्रणी बैंक प्रबंधक ने सभी बैंकर्स को 01 अगस्त से अब तक प्राप्त प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। उक्त बैठक ग्रामीण विकास और बैंकिंग सेवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।