NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा। बरपाली गांव स्थित अंग्रेजी शराब दुकान और उससे जुड़े अहाता सेंटर को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। अहाता सेंटर के संचालक राजेश शर्मा ने शुक्रवार को जिला आयुक्त से मुलाक़ात कर अपनी समस्या बताई।
- Advertisement -
राजेश शर्मा ने आरोप लगाया कि अंग्रेजी शराब दुकान के बगल में रहने वाली कैला रात्रे अपने घर और दुकान में अवैध रूप से शराब पिलाती हैं। जब उन्होंने उन्हें समझाया कि दुकान में केवल चखना बेचना उचित है, बैठाकर शराब पिलाना नियम विरुद्ध है, तो यह बात उन्हें नागवार गुज़री।
इसी मुद्दे पर 21 अगस्त 2025 की सुबह बरपाली में ग्रामसभा बुलाई गई। बैठक में सरपंच और पंचायत सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया कि गांव से अंग्रेजी शराब दुकान हटाई जाए। हालांकि, यह निर्णय कैला रात्रे को स्वीकार नहीं हुआ।
राजेश शर्मा का आरोप है कि उसी दिन दोपहर करीब 4 बजे कैला रात्रे ने अपने परिचित प्रकाश दास महंत उर्फ “पड़की” को शराब पिलाकर उनके अहाता सेंटर में तोड़फोड़ करवाई। इस दौरान प्रकाश दास महंत ने न केवल उनके साथ मारपीट की, बल्कि उनके परिवार को गाली-गलौच भी दी। राजेश शर्मा ने बताया कि आत्मरक्षा में बीच-बचाव करते हुए उन्हें चोटें आईं।
उन्होंने कहा कि यह घटनाएं लगातार उनके साथ होती रहती हैं और वे कई बार जिला आयुक्त से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। आज जब वे पुनः शिकायत लेकर पहुंचे, तो जिला आयुक्त ने कहा कि “मेरे अधीन चार सब इंस्पेक्टर और कुछ कांस्टेबल हैं, पूरे जिले को छोड़कर मैं केवल आपके लिए चौकीदारी नहीं कर सकती। इसलिए विशेष कार्यवाही संभव नहीं।”
इस बयान से राजेश शर्मा ने गहरी नाराज़गी जताई और कहा कि यदि समय रहते प्रशासन कदम नहीं उठाता, तो वे और उनका परिवार लगातार असुरक्षा की स्थिति में रहेंगे।