NOW HINDUSTAN. Korba. जानकारी के अनुसार कोरबा जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में नकाब पहने बदमाशों ने एक युवक के साथ लूट और मारपीट की सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया है। घटना 10 नवंबर की रात ढोढ़ीपारा स्वागत गेट के पास की बताई जा रही हैं। आरोप लगाते हुए बताया जा रहा हैं की 4-5 अज्ञात लोगो ने महेश्वर साहू नामक युवक को रोककर उसे बेरहमी से पीटा, तत्पश्चात उसका मोबाइल पासवर्ड खुलवा उसे एटीएम ले जाकर पैसे निकलवाए।इसके बाद बदमाश मोबाइल और नकदी लेकर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।
- Advertisement -
जानकारी के मुताबिक पीड़ित महेश्वर साहू नामक युवक निवासी ढेंगुरनाला कोहड़िया, टी.पी. नगर स्थित मोबाइल दुकान में काम करता है। घटना वाली रात वह साइकिल से नगर निगम कार्यालय जा रहा था। इसी दौरान नशे में दिख रहे युवकों ने उसे रास्ते में रोककर गाली-गलौज की, रेलवे लाइन किनारे ले जाकर हाथ-मुक्कों और बाल्टी से मारपीट की। पीड़ित के चेहरे, नाक और सिर में गंभीर चोटें आईं।
वारदात के बाद वह रात 12:30 बजे किसी तरह नगर निगम कार्यालय पहुंचा और वहां के गार्ड को सूचना दी। बाद में उसने परिजनों को खबर की और सिविल लाइन थाने में एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने अज्ञात आरोपियो 4-5 युवकों के खिलाफ बीएनएस की धाराएं 115(2), 126(2), 296, 3(5), 304(2), 351(3) के तहत मामला दर्ज किया है।
पीड़ित का आरोप है कि घटना को चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन वे अब तक गिरफ्तार नहीं हुए हैं। साथ ही उसे धमकी दी गई है कि पुलिस में शिकायत करने पर उसे जान से मार दिया जाएगा। इससे वह डरा हुआ है और आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहा है।