NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिला कलेक्टर अजीत बसंत के सख्त निर्देशों के बाद जिले में अवैध धान भंडारण एवं क्रय/विक्रय पर रोक लगाने हेतु लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में मंडी सचिव नारायण पटेल के नेतृत्व में उपनिरीक्षक आकाश भारद्वाज, दिनेश कुमार तथा खाद्य निरीक्षक रवि राज की संयुक्त टीम ने विकासखंड पाली अंतर्गत तहसील हरदीबाजार के ग्राम नुनेरा में औचक निरीक्षण किया।
- Advertisement -
निरीक्षण के दौरान दल को एक व्यापारी के दुकान सह गोदाम में बड़ी मात्रा में अवैध रूप से संग्रहित धान मिला। जांच में पाया गया कि कुल 125 बोरी अर्थात लगभग 50 क्विंटल धान बिना किसी वैध दस्तावेज और अनुमति के रखा गया था। यह भंडारण मंडी अधिनियम का उल्लंघन पाए जाने पर टीम ने तत्काल नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए धान को जब्त कर पंचनामा तैयार किया।
अधिकारियों ने बताया कि अवैध तरीके से धान भंडारण, खरीदी-फरोख्त या परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही जारी रहेगी, ताकि समर्थन मूल्य प्रणाली और सरकारी व्यवस्था को किसी प्रकार की क्षति न पहुंचे। मौके पर की गई कार्यवाही के बाद अधिनियम के प्रावधानों के अनुसार जब्त धान को विधिवत प्रक्रिया अपनाते हुए संबंधित व्यक्ति की सुपुर्दगी में दिया गया।