NOW HINDUSTAN. Korba. विगत दिनों क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तारागढ़ में घर में घुसकर सशस्त्र डकैती का मामला सामने आया था कि लगभग 22 लोग मकान में घुसकर प्रूवर के लोगों को बंधक बनाकर नगद और सोने चांदी की लूट की गई थी। पुलिस मामले में गंभीरता दिखाते हुए तत्काल पतासाजी शुरू कर थी। इस मामले में खुद पुलिस अधीक्षक ने लगातार मॉनिटरिंग की और संदिग्ध आरोपी धार लिए गए है । जिनसे पूछताछ की जा रही है। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार इसमें से ज्यादातर आरोपी जांजगीर जिले के हैं और साथ ही गांव के भी लोग इस मामले में शामिल बताए जा रहे हैं।