मोटरसाइकिल चोरी करने वाला कथित गिरोह गिरफ्तार , 14 बाइक व एसईसीएल के 6 रोलर किये जप्त…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.   कोरबा-पश्चिम क्षेत्र अंतर्गत थाना दीपका पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने वाले सक्रिय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने 14 चोरी की मोटर साइकिलों के साथ एसईसीएल के 6 चोरी के रोलर भी बरामद किए हैं। गिरोह के कथित 7 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जानकारी के अनुसार कथित मुख्य आरोपी 10 अलग-अलग अपराधों में वांटेड था। सभी कथित आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।

- Advertisement -

कोरबा जिला पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीतिश ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक दर्री विमल कुमार पाठक के निर्देशन में लगातार आपराधिक तत्वों पर नकेल कसी जा रही है। इसी क्रम में दीपका पुलिस को यह बड़ी सफलता मिली।
जानकारी के अनुसार प्रार्थी ने दीपका एसईसीएल खदान से रोलर चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 405/2025 धारा 303(2), 317(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।

जांच के दौरान मुखबिर से मिली सूचना पर पुलिस ने एक संदेही को हिरासत में लिया। पूछताछ में उसने अपने साथियों के साथ मिलकर दीपका एसईसीएल खदान से रोलर चोरी करने और दीपका थाना, कुसमुंडा थाना सहित सर्वमंगला चौकी क्षेत्र से कई मोटरसाइकिल चोरी करने का अपराध स्वीकार किया।

उसके मेमोरेंडम पर पुलिस ने कुल 14 चोरी की मोटरसाइकिलें तथा 6 चोरी के एसईसीएल रोलर बरामद किए। उसके सभी साथी को कथित आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Share this Article