200 यूनिट तक खपत पर बिजली हाफ योजना का मिलेगा पूरा लाभ , एक दिसंबर से योजना लागू…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
5 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  संशोधित बिजली हाफ योजना में अब सरकार ने छूट का दायरा बढ़ा दिया है। इसके अंतर्गत अब 200 यूनिट तक बिजली की खपत पर हाफ योजना का पूरा लाभ दिया जाएगा। इसकी घोषणा के साथ ही अब आने वाले दिनों में जिले के भी हजारों बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। जिले में आधे से अधिक याने 50 फीसदी से ज्यादा घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को इसका लाभ मिलेगा।

- Advertisement -

सरकार बदलने के बाद शासन ने पुरानी बिजली बिल हॉफ योजना में संशोधन कर 400 यूनिट से घटाकर 100 यूनिट खपत तक बिजली बिल हॉफ योजना का दायरा सीमित कर दिया था। इस निर्णय से वैसे आम घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका लगा था, जिनको पुरानी योजना से फायदा हो रहा था। वहीं इसको लेकर राजनीतिक बयानबाजी भी खूब हो रही थी। जिले में भी 100 यूनिट तक बिजली की खपत वाले उपभोक्ताओं की संख्या भी कम है। इसलिए संशोधित योजना का लाभ भी सीमित उपभोक्ताओं को ही मिल रहा था। लेकिन अब बिजली बिल हाफ योजना में छूट का दायरा बढ़ाने की घोषणा से 101 यूनिट से 200 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को भी इसका लाभ मिल सकेगा।

हालांकि 200 यूनिट खपत पर बिजली हाफ योजना का पूरा लाभ की योजना 1 दिसंबर से लागू होगी। लेकिन सरकार के इस फैसले से आगामी दिनों में बिजली उपभोक्ताओं को काफी हद तक राहत मिलेगी। सीएम की घोषणा के बाद अब जल्द इसे लेकर सर्कुलर भी जारी होने की उमीद है। इसके बाद जिले के बिजली उपभोक्ताओं तक भी इसके अंतर्गत राहत प्रदान करने की कवायद की जाएगी। बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि इस संबंध में अगले कुछ दिनों में स्पष्ट आदेश आने पर ही आगे नए सिरे से बिजली बिल निर्धारण कर योजना का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जाएगा।

अब 200 से 400 यूनिट तक बिजली खपत करने वाले उपभोक्ताओं को भी अगले एक वर्ष तक 200 यूनिट तक हॉफ बिजली बिल का लाभ दिया जाएगा। शासन ने विशेष छूट प्रदान करते हुए इस श्रेणी के उपभोक्ताओं को एक साल के लिए राहत दी है, ताकि वे इस दौरान अपने घरों में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत सोलर प्लांट स्थापित कर सकें। इधर कोरबा जिले में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अब तक लगभग 1800 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है, जिनमें से करीब साढ़े तीन सौ सोलर प्लांट स्थापित किए जा चुके हैं। विभाग का अनुमान है कि आने वाले महीनों में यह संख्या तेजी से बढ़ेगी।

* कम बिजली बिल आने से उपभोक्ताओं की होगी बचत

बिजली योजना में छूट का दायरा बढ़ने से बिजली उपभोक्ताओं को बचत भी होगी। 100 यूनिट तक बिजली बिल की खपत पर पहले हाफ योजना का लाभ मिल रहा था। इतने यूनिट खपत पर आने वाले बिजली बिल में 270 से 300 रुपए तक का फायदा मिल रहा था। लेकिन अब 100 यूनिट से 200 यूनिट तक बिजली खपत होने पर भी बिजली बिल में पूरा हाफ योजना का लाभ मिलेगा और बचत होगी। इसी तरह 200 से 400 यूनिट तक खपत वाले उपभोक्ताओं को भी बिजली बिल में लगभग अधिकतम 700 रुपए तक कि बचत की उमीद है।

* जिले में डेढ़ लाख से अधिक घरेलू बिजली उपभोक्ता

कोरबा जिले में डेढ़ लाख से ज्यादा घरेलू उपभोक्ता हैं। इसमे शहरी क्षेत्र में ही लगभग 82 हजार और ग्रामीण क्षेत्र में 72 हजार घरेलू बिजली उपभोक्ता शामिल हैं। इसमें से आधे से ज्यादा उपभोक्ता 200 यूनिट बिजली खपत पर हाफ योजना के दायरे में आएंगे और उनको बिजली बिल में बचत होने से राहत मिलेगी। वर्तमान योजना से जिले के लगभग 30 से 35 फीसदी उपभोक्ताओं को ही लेकिन अब योजना का दायरा बढ़ने से 50 फीसदी से ज्यादा लाभ मिल रहे हैं।

अधिक बिजली बिल को लेकर शिकायतें

बिजली बिल हाफ योजना में छूट की सीमा बढ़ाने के फैसले से आने वाले दिनों में उपभोक्ताओं को जरूर राहत मिलेगी। लेकिन वर्तमान में अधिक बिजली बिल को लेकर उपभोक्ताओं की शिकायतें भी कम नहीं है। पूर्व में बिजली हाफ योजना को संशोधित कर छूट का दायरा सीमित करने से उपभोक्ताओं को दिक्कत हो रही थी। वहीं बिजली बिल की दरों में वृद्धि के चलते भी अधिक बिजली बिल आ रहा है। अक्टूबर माह के बिल में सुरक्षा निधि की राशि जुड़कर आने से बिजली बिल का बोझ और ज्यादा बढ़ गया है।

Share this Article