NOW HINDUSTAN. Korba. जिला प्रशासन द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण एवं अवैध कब्जों को हटाने के लिए निरंतर कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में कलेक्टर अजीत वसंत के निर्देशन पर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) कोरबा एवं तहसीलदार कोरबा की टीम ने मसाहती ग्राम औराकछार एवं मोहनपुर की सीमा में स्थित शासकीय भूमि पर निर्मित एक फैक्ट्री को सीलबंद किया है। साथ ही संबंधित प्रकरण न्यायालय में दर्ज कर आगे की विधिक कार्यवाही शुरू कर दी गई है।
- Advertisement -
* फैक्ट्री को तत्काल प्रभाव से किया गया सीलबंद
जांच उपरांत तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार की टीम ने मौके पर पहुंचकर उक्त शासकीय भूमि पर निर्मित फैक्ट्री को सीलबंद कर दिया। जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण पर इस प्रकार की कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी।
जिला प्रशासन ने जिस जगह पर कार्यवाही की है ठीक उससे कुछ कदम दूर पर ही एक बड़े भूभाग पर अतिक्रमण किया गया है क्या उसकी भी जांच होगी।