NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा अंचल में कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय साडा कोरबा के छात्रों की राष्ट्रीय सेवा योजना गोढ़ी में आयोजित हुई। जहां गायत्री परिवार के युवा संगठन डिवाइन इंडिया यूथ एसोसिएशन द्वारा जिला संयोजक विजेंद्र यादव के नेतृत्व में टीम ने डिवाइन वर्कशॉप कार्यक्रम किया गया। जिसमें सफल जीवन की दिशा धारा व्यक्तित्व विकास विषय पर छात्रों को को प्रेरित किया गया।
- Advertisement -
छत्तीसगढ़ विस्तारक सविता साहू ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि बिना पात्रता के कुछ भी नहीं मिलता है, किसी भी उद्देश्य की प्राप्ति के लिए पात्रता का विकास करना आवश्यक है। जीवन में एक अच्छी सफलता के लिए व्यक्तित्व का अच्छा होना अति आवश्यक है। विस्तारक कन्हैया चौहान ने बच्चों को नशा मुक्ति का संदेश देते हुए कहा कि नशा केवल विनाश की ओर ले जाता है और व्यक्ति के जीवन को बर्बाद कर देता है। युवा शक्ति को नशे से बचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। सही और सकारात्मक दिशा दिखाना अति आवश्यक है, उन्होंने कहा कि युवा अपनी शक्ति को सकारात्मक दिशा में लगाएं और राष्ट्र के नौ निर्माण में योगदान दें।