NOW HINDUSTAN. Korba. विकसित भारत अभियान के तहत अखिल भारतीय परंपरागत वनौषधि प्रशिक्षित वैद्य महासंघ के तत्वावधान में पेंड्रा में 8वीं राष्ट्रीय राष्ट्रीय वनौषधि ज्ञान संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कोरबा जिलान्तर्गत ग्राम नोनबिर्रा के वैद्य लोमश कुमार बच्छ को उनके उत्कृष्ट कार्यो के लिए सम्मानित किया गया। संगोष्ठी में देश भर के आयुर्वेद, जड़ी बूटी और पारंपरिक चिकित्सा के विशेषज्ञों ने भाग लिया।
- Advertisement -
वैद्य बच्छ लंबे समय से वन विभाग के संजीवनी में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वे देश के कई समरोह और संगोष्ठी में भाग ले चुके हैं। आयुर्वेदिक जड़ी बूटियां से कई तरह की बीमारियों का उपचार भी करते हैं। यही नहीं जड़ी बूटियां के संरक्षण के लिए भी काम कर रहे हैं। वे नाड़ी वैद्य भी हैं। इसी वजह से वन विभाग ने उन्हें रायपुर में भी सेवा देने के लिए अधिकृत किया था। संगोष्ठी में अरपा ग्रीन पर्यावरण सुरक्षा एवं मानव विकास समिति ने भी अपनी सहभागिता निभाई।