NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा-पश्चिम दीपका थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुए दो अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मृत्यु हो गई। जानकारी के अनुसार एक घटना में एसईसीएल कर्मी एक मालगाड़ी की चपेट में आ गया जिससे उसकी मृत्यु हो गयी। घटित दूसरी घटना में एक ट्रक में हवा भरते समय टायर फटने से ट्रक मालिक की मृत्यु हो गई।
- Advertisement -
जानकारी के अनुसार पहली घटना शक्तिनगर रेलवे कॉलोनी मोड़ के पास घटित हुई, जहां दीपका निवासी जितेंद्र तिवारी, जो एसईसीएल में पदस्थ थे, वे चलती मालगाड़ी की चपेट में आ गए। बताया जा रहा है कि वह कुछ देर से रेलवे ट्रैक के आसपास घूम रहे थे। उक्त घटना एनटीपीसी रेलवे ट्रैक पर हुई, जिसका उपयोग कोयला परिवहन के लिए किया जाता है। जानकारी के अनुसार, जितेंद्र काफी समय से स्वास्थ्य समस्याओं से परेशान थे, जिसकी वजह से वे मानसिक तनाव में रहते थे। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को चिकित्सालय भेजकर जांच शुरू कर दी। दीपका थाना प्रभारी प्रेमचंद साहू ने मामले की पुष्टि करी हैं।
हवा भरते समय टायर फटने से ट्रक मालिक की मौत
दूसरी घटना गेवरा हेलीपैड के पास स्थित एक टायर दुकान में घटित हुई है, जहां ट्रक का टायर फटने से 45 वर्षीय राजेंद्र यादव नामक व्यक्ति की मृत्यु हो जाना बताया जा रहा हैं। मृतक मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के चचाई थाना क्षेत्र के ग्राम बहराटोला का निवासी बताया जा रहा हैं।
जानकारी देते हुए बताया जा रहा हैं की राजेंद्र यादव अपने ट्रक का मालिक और चालक दोनों था। वह दीपका खदान से कोयला लोड करने आया था। लोडिंग से पहले उसने गाड़ी के टायर में हवा भरवाई, तभी अचानक टायर ब्लास्ट हो गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे तत्काल जिला मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हो गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
22