NOW HINDUSTAN. Korba. जानकारी के अनुसार कोरबा जिले में यातायात विभाग में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज किया गया है। सीएसईबी चौकी पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर कार्यवाही की है। कथित आरोपी आरक्षक वारदात के बाद से फरार बताया जा रहा है।
- Advertisement -
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि कथित आरोपी से उसकी जान-पहचान थी। उक्त महिला शादीशुदा है और उसके बच्चे भी हैं। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि कथित आरोपी पुलिसकर्मी ने उसके साथ गलत नीयत से वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा हैं की कथित आरोपी पुलिसकर्मी भी शादीशुदा है और उसके भी बच्चे हैं। जो वर्तमान में पुलिस लाइन में रहते हैं। वह जिले के कई थाना-चौकी में अपनी सेवाएं दे चुका है और फिलहाल यातायात विभाग में पदस्थ था।
सीएसपी भूषण एक्का ने जानकारी देते हुए बताया कि कथित आरोपी बाराद्वार के ग्राम ठठारी का रहने वाला है। मामला दर्ज होने के बाद से वह पुलिस की पकड़ से बाहर है और फरार हो गया है। सीएसपी भूषण एक्का ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पीड़िता की शिकायत पर सीएसईबी चौकी में मामला दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच कार्यवाही की जा रही है।