दर्री-बरमपुर रोड बनाने निगम व पीडब्ल्यूडी टीम करेगी सर्वे…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. नए साल में शहरवासियों को सुनालिया बायपास रोड किनारे मल्टीलेवल पार्किंग की सुविधा मिलने लगेगी। इसके लिये कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने अधिकारियों को अधूरे काम जल्द पूरा कराने कहा है।

- Advertisement -

दर्री-बरमपुर रोड बनाने निगम व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों की संयुक्त टीम सर्वे करेगी। कलेक्टर ने प्रदेश के उप मुख्यमंत्री की घोषणा के मंजूर कार्यों को गुणवत्तापूर्ण तरीके से कराने नगर पालिका बांकीमोंगरा के सीएमओ को निर्देशित किया है। कलेक्टर श्री वसंत ने निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में विभागीय व डीएमएफ मद से स्वीकृत कार्यों के वर्तमान स्थिति की जानकारी ली। लोक निर्माण विभाग, सेतु, नगर निगम, आरईएस, पीएमजीएसवाई, नगरीय निकाय, सीजीएमएससी सहित अन्य निर्माण विभागों में कामों की समीक्षा करी। कलेक्टर श्री वसंत ने कहा कि लोगों की सुविधा से जुड़े किसी भी निर्माण कार्य में अनावश्यक देरी नहीं होनी चाहिए।

मेडिकल कॉलेज परिसर में लिफ्ट, प्लिंथ प्रोटेक्शन सहित सभी निर्माणाधीन कार्यों को समय पर पूरा कराने अधिकारियो को निर्देशित किया। इलेक्ट्रॉनिक पैनल शिफ्टिंग और वार्डों में एयर कंडीशनर लगाने का काम जांच-परख के साथ पूरा करने कहा। निगम को परिसर में मरीजों के लिए वेटिंग हॉल, ड्रेनेज सिस्टम, रजिस्ट्रेशन काउंटर, पार्किंग के लिए टेंडर जल्द पूरा कर निर्माण शुरू कराने के निर्देश दिए। उन्होंने चिर्रा-श्यांग रोड पर चल रहे काम की जानकारी ली। मुख्य मार्गों पर रंबल स्ट्रिप का काम जल्द पूरा करने कहा। बैठक में जिला पंचायत सीईओ दिनेश कुमार नाग, संयुक्त कलेक्टर माधुरी सोम ठाकुर, सभी निर्माण विभागों के कार्यपालन अभियंता व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

* सुनालिया नहर में अंडरब्रिज का निर्माण कराने होगा टेंडर

कोरबा अंचल सुनालिया नहर में संजय नगर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरब्रिज का निर्माण कराने टेंडर प्रक्रिया शीघ्र पूरी जाएगी। इस पर कलेक्टर वसंत ने अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। दूरस्थ क्षेत्रों में निर्माणाधीन पुल-पुलिया के निर्माण कार्य की जानकारी लेकर समय पर पूरा कराने की हिदायत दी। पीएमजीएसवाई को पीएम जनमन के तहत स्वीकृत कार्यों और रिन्युअल कार्यों में तेजी लाने व पीएम ग्राम सड़क, मुख्यमंत्री गौरव पथ योजना के तहत स्वीकृत और मरम्मत कार्यों को शीघ्र पूरा कराने कहा। पीडब्ल्यूडी के कार्यपालन अभियंता अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन कार्यों का नियमित निरीक्षण करेंगे। कार्य मे लापरवाही बरतने वाले ठेकेदारों पर कार्रवाई करेंगे। पीडब्ल्यूडी व सेतु विभाग को जिले में अपने अधीन सड़क और पुल–पुलिया का मूल्यांकन कर मरम्मत योग्य कार्यों के प्रस्ताव समय पर उपलब्ध कराएंगे।

Share this Article