​ग्राम पंचायत हरदीबाजार में ‘मितानीन दिवस’ का गरिमामय आयोजन…..

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  छत्तीसगढ़ की स्वास्थ्य व्यवस्था की रीढ़ मितानिनों के अतुलनीय योगदान को सम्मानित करने के लिए आज ग्राम पंचायत हरदीबाजार में मितानीन दिवस का गरिमामय आयोजन किया गया यह आयोजन मितानिनों के समर्पण सेवा भावना और सामुदायिक स्वास्थ्य के प्रति उनकी महत्वपूर्ण भूमिका को रेखांकित करने के उद्देश्य से किया गया ।

- Advertisement -

*​ मुख्य आकर्षण एवं उपस्थिति*

​कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के प्रमुख पदाधिकारियों सहित मितानिनों की सक्रिय भागीदारी रही
​सरपंच लोकेश्वर कंवर ने अपने संबोधन में मितानिनों को स्वास्थ्य योद्धा बताते हुए उनके अथक प्रयासों की सराहना की, ​उपसरपंच रेखा (रामू) जायसवाल ने मितानिनों को समाज का अभिन्न अंग बताते हुए उनसे जुड़ी चुनौतियों को कम करने के लिए पंचायत के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया ।

​कार्यक्रम में सचिव बिसाहू राम, पंच मोहन खाडे, राजेनद जगत, और श्रीमती श्याम बाई समारु एवं कृष्णा की गरिमामय उपस्थिति रही ।

*​💖 सम्मानित मितानिन समूह*

​इस अवसर पर ग्राम के घर-घर तक स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने वाली कर्तव्यनिष्ठ मितानिनों का सम्मान किया गया इनमें प्रमुख रूप से ​एमटी (मास्टर ट्रेनर) विमला कलिहारे ​मितानीनें अनुसुईया राठौर, नागेश्वरी, कदम बाई, सुकृत राठौर, अंजली यादव, और निलम पटेल ।

*​✅ उद्घोष*
​सरपंच लोकेश्वर कंवर ने कहा मितानीन हमारी सबसे बड़ी ताकत हैं कोरोना महामारी से लेकर सामान्य टीकाकरण तक उन्होंने हमेशा अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर हमारी सेवा की है ग्राम पंचायत हरदीबाजार उनके निस्वार्थ भाव के लिए सदैव ऋणी रहेगी ।

​कार्यक्रम का समापन मितानिनों के सम्मान और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ हुआ जिसमें सभी उपस्थित जनों ने सामुदायिक स्वास्थ्य को मजबूत करने का संकल्प लिया ।

Share this Article