NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा-पश्चिम क्षेत्र कुसमुंडा के इमलीछापर स्थित भुट्टा चौक के पास एक बड़ा सड़क हादसा होने से टल गया। जानकारी के अनुसार एक ट्रैलर वाहन ने दोपहिया वाहन को अपनी चपेट में लेने ही वाला था, लेकिन चालक की सूझबूझ ने दोनों की जान बच गयी। उक्त हादसा इतना भयावह हो सकता था कि मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार दोनों युवक एक पल के लिए मौत के मुंह में जाते-जाते बचे।
- Advertisement -
बताया जा रहा हैं कि विनोद साहू अपने साथी अनिल मरावी के साथ दोपहिया वाहन से भुट्टा चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहा एक ट्रैलर अचानक गलत दिशा से मुड़ गया। भारी वाहन सीधे बाइक की ओर बढ़ रहा था और टक्कर की स्थिति बेहद गंभीर हो गई थी। परन्तु स्थिति को भांपते हुए बाइक चालक विनोद साहू ने तुरंत ब्रेक लेते हुए वाहन को साइड में खींचा। उनकी यह सतर्कता दुर्घटना को टालने में निर्णायक साबित हुई। हालांकि उन्होंने स्वयं को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन दोपहिया वाहन ट्रैलर के नीचे फंसकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भारी वाहन चालक पर नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों से ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की मांग की, जो लापरवाहीपूर्ण ड्राइविंग कर सड़क हादसों को दावत देते हैं। पुलिस को भी सूचना दे दी गई है।