NOW HINDUSTAN. Korba. जानकारी के अनुसार 15वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सीनियर नेटबॉल प्रतियोगिता 2025 में कोरबा जिले का प्रतिनिधित्व करने वाली टीम के चयन के लिए सिलेक्शन ट्रायल आगामी 27 नवंबर 2025 को आयोजित किया जा रहा है।
- Advertisement -
15वीं छत्तीसगढ़ राज्य स्तरीय सीनियर नेटबॉल प्रतियोगिता 2025 हेतु प्रतियोगिता तिथि 6 एवं 7 दिसंबर, प्रतियोगिता स्थल बिलासपुर, आयोजक नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ एवं नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन बिलासपुर, कोरबा ट्रायल की तिथि 27 नवंबर 2025, समय सुबह 9:00 बजे से, पी.जी. कॉलेज, कोरबा में निर्धारित किया गया हैं।
इस महत्वपूर्ण ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक सभी खिलाड़ियों के लिए एक आवश्यक शर्त रखी गई है। जीसक अंतर्गत ट्रायल में सम्मिलित होने वाले खिलाड़ियों के पास ‘नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (NFI) का वैध रजिस्ट्रेशन नंबर होना अनिवार्य है। खिलाड़ियों को आगाह किया गया हैं कि वे अपने रजिस्ट्रेशन संबंधी दस्तावेज़ ट्रायल के समय साथ लेकर आएं।
कोरबा जिले में सफल सिलेक्शन ट्रायल आयोजित कराने की जिम्मेदारी एडहॉक कमेटी ने नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़ के सचिव राजेश राठौर को सौंपी है। ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने और प्रतिभा चयन प्रक्रिया की निगरानी के लिए राजेश राठौर जनरल सेक्रेटरी नेटबॉल स्पोर्ट्स एसोसिएशन छत्तीसगढ़, प्रो. बोगी शंकर राव वरिष्ठ क्रीड़ा प्रभारी, पी.जी. कॉलेज कोरबा, खुशबू राठौर एवं अन्य स्थानीय खेल प्रेमी उपस्थित रहेंगे।
कोरबा जिले के एडहॉक कमेटी ने सभी नेटबॉल खिलाड़ियों से अपील की है कि वे समय पर ट्रायल स्थल पर उपस्थित होकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें और जिले की टीम में स्थान सुरक्षित करें।खिलाड़ियों से अनुरोध किया गया है कि वे नियत समय पर पी.जी. कॉलेज कोरबा पहुँचकर ट्रायल में भाग लें।