NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा नगर के शहरी क्षेत्रों में सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने सख्त कार्यवाही शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार जिला पुलिस और नगर निगम की संयुक्त टीम ने बुधवारी मेन रोड से घंटाघर तक सड़क किनारे दुकान लगाकर व्यवसाय कर रहे दुकानदारों को पहले समझाइश दी, जिसके बाद नहीं मानने पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए गए।
- Advertisement -
नगर निगम और यातायात पुलिस की संयुक्त टीम ने बुधवारी स्थित सड़क किनारे कंबल और कपड़े बेचने वाले लोगों को भी पहले मौखिक जानकारी दी। इसके बाद उन्हें नोटिस जारी किया गया है कि अगर 24 घंटे के अंदर दुकान को सड़क से अंदर नहीं किया गया, तो सामान जब्ती की कार्यवाही करते हुए उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जा सकती है।
फिलहाल, सभी दुकानदारों ने टीम को देखकर अपनी दुकानें सड़क से अंदर कर ली हैं। लेकिन अगर आने वाले दिनों में वे अतिक्रमण नहीं हटाते हैं, तो उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। बुधवारी से लेकर घंटाघर तक ऐसे लगभग 14 दुकान हैं, जिन पर कार्यवाही संभावित है।
नगर निगम की ओर से सड़क किनारे लाखों-करोड़ों रुपए खर्च कर सौंदर्यीकरण कराया जा रहा है, लेकिन सड़क के किनारे अक्सर ठेले और दुकानदार कब्जा कर बैठे रहते हैं। घंटाघर चौक के पास कई ऐसे मोबाइल दुकान, ठेले और दूध व्यवसायी तथा फूल बेचने वाले हैं, जिनके चलते लोग सड़क पर ही वाहन खड़ी कर देते हैं।
शहर के बुधवारी, घंटाघर, सुभाष चौक के अलावा कोसाबाड़ी मुख्य चौक पर सड़क किनारे दुकान लगाते देखा जा सकता है। हालांकि, एक तरफ कार्यवाही होती है, वहीं दूसरी तरफ कुछ दिनों बाद फिर से लोग सक्रिय हो जाते हैं। नगर निगम को इस बार कड़ा कदम उठाकर स्थायी समाधान सुनिश्चित करना चाहिए।