जिले में आयोजित विशाल स्वास्थ्य शिविर में 250 से अधिक लोगों को मिला निःशुल्क उपचार……

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN korba.   श्री सर्वेश्वरी समूह शाखा बालको द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरबा के सहयोग से 29 नवंबर को श्री अवधूत भगवान राम सेवा आश्रम परिसर में विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक चले इस शिविर में 250 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाया।

- Advertisement -

शिविर में विभिन्न विशेषज्ञ चिकित्सको की टीम ने जुकाम, खांसी, चर्म रोग, रक्तचाप, शुगर, पेट संबंधी समस्याएं, स्त्रीरोग, नेत्र रोग, गठिया, वात, बवासीर, जोड़ों के दर्द सहित कई बीमारियों की जांच कर उपचार प्रदान किया। साथ ही सभी रोगों से संबंधित दवाइयाँ भी पूर्णतः निःशुल्क उपलब्ध कराई गईं। रक्त की जांच के लिए अलग से काउंटर बनाए गए थे, जहां लोगों ने उत्साह से स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।

उक्त कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोरबा नगर निगम महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत उपस्थित रही। उन्होंने शिविर में कार्यरत चिकित्सको का शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया और निःस्वार्थ सेवा के लिए उनकी सराहना की। इस अवसर पर संतोष शांडिल्य, पार्षद सत्येंद्र दुबे, रामायण सूर्यवंशी, आर.के. द्विवेदी तथा श्रीमती राजकुमारी देवांगन भी उपस्थित रहे।

महापौर श्रीमती संजू देवी राजपूत ने अपने संबोधन में कहा कि आज के समय में स्वस्थ रहना जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि चिकित्सक वास्तविक रूप से मानवता के रक्षक हैं, जो दिन-रात लोगों की बीमारियों और समस्याओं को दूर करने में लगे रहते हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे स्वास्थ्य शिविर समाज के लिए अत्यंत उपयोगी हैं, क्योंकि इनके माध्यम से जरूरतमंद लोगों को त्वरित उपचार और सटीक स्वास्थ्य सलाह मिलती है।

चिकित्सको की टीम में डॉ. निषाद दत्ता, डॉ. लक्ष्मीकांत पटेल, डॉ. नागज्योति राठौड़, डॉ. दिव्या, श्रीमती ममता कुर्रे, विक्रम भीतर, श्रीमती सेकंड लकड़ा, श्रीमती मां कुंवर मरकाम, श्रीमती सुनीता शाह, वीरेंद्र कुमार साहू, उमेश कुमार, हरीश कुमार कश्यप और नीरज कुमार साहू पूरे दिन लोगों की सेवा में लगे रहे।

Share this Article