NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा अंचल शारदा विहार की एक कॉलोनी में देर रात एक युवक ने उत्पात मचाया। कॉलोनी के पार्किंग एरिया में खड़ी गाड़ियों को निशाना बनाते हुए उसने एक के बाद एक 17 कारों के शीशे तोड़ दिए। घटना इतनी तेजी से हुई कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। वारदात के बाद कथित आरोपी मौके से फरार हो गया। जब कॉलोनी निवासी अपनी गाड़ियों तक पहुंचे तो टूटे शीशे और बिखरे हुए सामान को देखकर सभी दंग रह गए। कई कारों के अंदर भी तोड़फोड़ के निशान मिले हैं।
- Advertisement -
सूचना मिलते ही थाना मानिकपुर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घटना की जांच शुरू कर दी। कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है, जिसमें एक युवक कारों के पास चक्कर लगाते और फिर तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दे रहा है। पुलिस ने फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान करने की प्रक्रिया तेज कर दी है।
कॉलोनी निवासियों का कहना है कि हाल के दिनों में इलाके में सुरक्षा को लेकर लापरवाही बढ़ी है। घटना के बाद लोगों में डर है और सभी ने सुरक्षा व्यवस्था मजबूत करने की मांग रखी है।