मरकजी सीरत कमेटी कोरबा द्वारा जलस-ए-सीरतुन्नबी की तैयारी पूर्ण…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
1 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  मरकजी सीरत कमेटी कोरबा द्वारा 1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी मनाने हेतु 1 दिवसीय जलसा (धार्मिक प्रवचन) जलस-ए-सीरतुन्नबी का आयोजन 2 दिसंबर मंगलवार को ओपन थिएटर, घंटाघर चौक निहारिका कोरबा में किया जा रहा है।

- Advertisement -

जानकारी के अनुसार 2 दिसंबर को होने वाले जलसा (धार्मिक प्रवचन) जलस-ए-सीरतुन्नबी में हजरत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद सलमान अजहरी साहब का शहर कोरबा में पहली बार आगमन हो रहा हैं। मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मिर्जा आसिफ बेग (निशु) व सचिव मोहसिन मेमन ने जानकारी देते हुए बताया की (धार्मिक प्रवचन) जलस-ए-सीरतुन्नबी की तैयारियां की जा चुकी हैं। (धार्मिक प्रवचन) जलस-ए-सीरतुन्नबी को शांति पूर्ण एवं सौहाद्र पूर्ण तरीके से संपन्न करने हेतु अलग-अलग केटेगरी के वालिंटियर्स नियुक्त किये गए है।

बताया जा रहा हैं की 2 दिसंबर मंगलवार को मुफ्ती साहब का कोरबा आगमन होगा तथा दोपहर 3:30 बजे ट्रांसपोर्ट नगर चौक मदरसा दारुल उलूम रिजविया के पास मुफ्ती साहब का स्वागत किया जायेगा। सायं 7 बजे से (धार्मिक प्रवचन) जलस-ए-सीरतुन्नबी प्रारंभ हो जायेगा जिसमे मुफ्ती साहब का प्रवचन होगा। मरकजी सीरत कमेटी कोरबा द्वारा ये अपील की गई है की आप सभी कार्यक्रम में उपस्थित हो कर इसे कामियाब बनावें।

Share this Article