NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत के मार्गदर्शन में प्रतिवर्ष की भॉति “अवरोधों को पार करना-एड्स प्रतिक्रिया को बदलना’’ थीम के साथ विश्व एड्स दिवस मनाया गया।
- Advertisement -
विश्व एड्स दिवस पर जिले के मेडिकल कॉलेज, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों शहरी तथा ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्रों में जागरूकता अभियान आयोजित किया गया। जिससे लोगों को एड्स के संबंध में जागरूक किया जा सके। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सी.के. सिंह, डॉ. बी.आर. रात्रे, जिला टीबी नियंत्रण अधिकारी, डॉ. रविकांत राठौर, नोडल अधिकारी एड्स द्वारा एड्स जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी मेडिकल कॉलेज के छात्र-छात्राएँ, नर्सिग कॉलेज के छात्र-छात्राए तथा अधिक संख्या मे लोग उपस्थित थे।
कोरबा जिला कलेक्टर अजीत वसंत ने जिले के जनप्रतिनिधियों से आग्रह एवं अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि एड्स संबंध में समाज में जागरूकता अभियान चलाया जाए, अधिक से अधिक संख्या में जॉच अभियान चलाकर एड्स बीमारी को समाप्त करने में महत्वपूर्ण योगदान दें।