NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिला पाली ब्लाक के गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल कोरबी, धतुरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम गवर्नमेंट मिडिल व प्रायमरी स्कूल रतिजा परिसर में आयोजित हुआ। शिविर में राष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका का व्याख्यान राकेश कुमार टंडन कार्यक्रम अधिकारी, गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल उतरदा ने दी।
सूचना प्रौद्योगिकी एवं डिजिटल इंडिया का व्याख्यान सुनील कुमार मिश्रा व्याख्याता बोइदा, उन्नत भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता पर व्याख्यान डी.के. पात्रे व्याख्याता कोरबी धतूरा, सभ्य संस्कृति सभ्य समाज के बारे में व्याख्यान डी.के. लहरे व्याख्याता कोरबी धतूरा, उत्तम स्वास्थ्य जीवन की पूंजी पर व्याख्यान राजू कुमार ने दी।
- Advertisement -
रतिजा स्वास्थ्य विभाग एसीबी द्वारा दवाइयां एवं उप स्वास्थ स्वास्थ्य केन्द्र नोनर्बिर्रा द्वारा रासेयो स्वयंसेवकों को दवाइयां, सिरप आदि दिया गया। फिरत राम सारथी डायरेक्टर सेपवस, अरुण सारथी समन्वयक सेपवस ने पर्यावरण संरक्षण के बारे में उद्बोधन एवं छत्तीसगढ़ी लोकगीत पर चर्चा परिचर्चा की। डॉ. आदिले जेबीडी कॉलेज कटघोरा ने राष्ट्रीय सेवा योजना के बारे में विचार रखते हुए सामूहिक खेल भी खेलने के लिए प्रेरित किया। अरुण गुप्ता ने जीवन में सफल होने के सूत्र के साथ ही मेहनत एवं पढ़ाई पर जोर की बात कही।
उन्होंने टॉप-10 में आने वाले छात्रों को फ्री में हवाई यात्रा कराने की घोषणा की। प्राचार्य वीरभद्र सिंह पैकरा ने शिविर के दिनचर्या का पालन एवं अपने जीवन में साधने के लिए प्रेरित किया। शिविर का समापन प्रेमचंद पटेल विधायक कटघोरा विधानसभा क्षेत्र के आतिथ्य में हुआ।