जनपद पंचायत पाली में प्रशिक्षण के नाम पर करोड़ों का घोटाला , पुर्व जनपद सदस्य बेग ने उच्च स्तरीय जांच के लिए कलेक्टर को लिखा पत्र…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
3 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिले का बहुचर्चित जनपद पंचायत पाली एक बार फिर से विवादों में घिरता नजर आ रहा है। जनपद पंचायत पाली में पदस्थ सीईओ भुपेंद्र कुमार सोनवानी पर विगत लंबे समय से सरपंच सचिवों ने कमीशनखोरी का आरोप लगाकर अन्यत्र स्थानांतरित करने की पुरजोर मांग प्रशासन से की थी। सरपंचों की मानें तो शासन द्वारा ग्राम विकास के लिए स्वीकृत किसी भी कार्यों के लिए मोटी रकम बतौर कमीशन के रूप में लिया जाता है। जिसके कारण निर्माण कार्यों में गुणवत्ता नही के बराबर होती है।
सरपंचों द्वारा सीईओ को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को भले ही प्रशासन द्वारा नजर अंदाज कर दिया गया हो लेकिन इसका सीधा असर सरकार एवं प्रशासन के उपार सवालिया निशान लगा दिया है और छवि धुमील हुई है।

- Advertisement -

वहीं दूसरी ओर पुर्व जनपद सदस्य मिर्जा कय्यूम बेग ने डीएम एफ योजना में प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं हितग्राहियों को सामाग्री वितरण के नाम पर लगभग 15 करोड़ रुपए का घोटाले का आरोप लगाकर उच्च स्तरीय जांच कराने के संबंध में लिखित पत्र माननीय कलेक्टर को सौंपा है। तथा जांच कार्यवाही तक सीईओ को अन्यत्र स्थानांतरित करने की भी मांग की है।

श्री बेग ने पत्र में उल्लेख करते हुए कहा है कि यदि जांच कार्यवाही तक सीईओ को अन्यत्र स्थानांतरित नही किया जाता है तो निष्पक्ष जांच को प्रभावित किये जाने की आशंका से इंकार नहीं किया जा सकता।

उन्होंने बताया है कि डीएम एफ योजना के तहत वर्ष 2020-21 में लगभग 1,89,76,340/- रुपए, 2021-22 में 5,83,59,880/- रुपए तथा 2022-23 में 7,18,11,900/- रुपए केवल प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं हितग्राहियों को सामाग्री वितरण के नाम पर कुल 15 करोड़ रुपए की भारी भरकम राशि स्वीकृत किए गए थे। किंतु धरातल पर कहीं भी ना प्रशिक्षण कार्यक्रम और नाही हितग्राहियों को सामाग्री वितरण किया गया है। केवल कागजों में ही इतने बड़े भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया है।

श्री बेग ने बताया है कि डीएम एफ योजना के तहत स्विकृत इन सभी कार्यों की जानकारी हेतु उनके द्वारा भारतीय साक्ष्य अधिनियम के तहत विगत 5 माह पूर्व उनके द्वारा अलग अलग आवेदन पत्र जमा किया गया था जिस पर सीईओ द्वारा उन्हें पत्र प्रेषित कर राशि जमा करने लिखा गया था जिसके आधार पर श्री बेग द्वारा संपुर्ण राशि जमा कर दिए जाने के बाद भी सीईओ द्वारा उन्हें जानकारी प्रदान नही की जा रही है। जो भ्रष्टाचार की आशंका को और मजबूत करता है।

इस संबंध में श्री बेग ने माननीय कलेक्टर कोरबा को पत्र लिखकर जनपद पंचायत पाली में हुए व्यापक भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय जांच कराने तथा जांच कार्यवाही तक सीईओ को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग की है।

Share this Article