रासेयो इकाई कृषि महाविद्यालय कोरबा का सात दिवसीय विशेष शिविर ग्राम सिंघिया में…….

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
2 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र कटघोरा कोरबा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना का ए के द्वारा ग्राम सिंघिया पौड़ी उपरोड़ा में आदिवासी विशेष शिविर का आयोजन किया जा रहा है उक्त आयोजन हेतु मार्गदर्शन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ गिरीश चंदेल एवं अधिष्ठाता छात्र कल्याण डॉ संजय शर्मा तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम समन्वयक डॉ पी के सांगोड़ए है। विशेष शिविर के प्रथम दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सिंघिया के सरपंच मनोज कुमार टेकाम, चतुर्भुवन नायक सभापति जनपद पंचायत पौड़ी, देवनारायण डिक्सेना उपसरपंच सिंघिया, मदन सिंह शांडिल्य बी आर जाटवर कार्यक्रम अधिकारी सेजेस स्कूल सिंघिया रहे।

- Advertisement -

चतुर्भुवन नायक सभापति जनपद पंचायत पौड़ी ने अपने उद्बोधन में युवा को राष्ट्र सेवा के लिए प्रेरित किया । सरपंच मनोज टेकाम ने युवाओं का ग्राम में आत्मीय स्वागत अपने उद्बोधन के माध्यम से किया साथ ही आवश्यक व्यवस्था शिविर के लिए किया गया। बी आर जाटवर कार्यक्रम अधिकारी सेजेस ने रासेयो शिविर के दौरानआयोजित की जाने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृ जानकारी दिया। अधिष्ठाता कृषि महाविद्यालय कोरबा ने छात्रों को ग्राम पंचायत सिंघिया में रहकर कृषि एवं कृषक के साथ मिलकर कार्य करने के निर्देश दिए।

द्वितीय दिवस स्वयंसेवकों द्वारा ग्राम सिंघिया में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिससे सार्वजनिक स्थानों की सफाई की गई, दोपहर में बौद्धिक चर्चा में मुख्य अतिथि श्रीमति संगीता साव प्राचार्य सेजेस स्कूल सिंघिया ने अपने छात्र जीवन का उल्लेख करते हुए रासेयो में किए कार्यों को याद कर छात्रों में समाज कल्याण के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि विकास पाण्डेय ने युवाओं के मीडिया और सोशल मीडिया से सीखने और नकारात्मक विचार से दूर रहने के बारे में विस्तृत चर्चा किया।

डॉ जी पी भास्कर वरिष्ठ प्राध्यापक ने स्कूली बच्चों एवं रासेयो के छात्रों को रबी फसल के विषय में विस्तृत जानकारी दिया । शिविर का आयोजन डॉ रोशन भारद्वाज कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना एवं डॉ साधना साहा के द्वारा किया जा रहा है।

Share this Article