NOW HINDUSTAN. Korba. करतला धान उपार्जन केंद्र में अव्यवस्था का आलम ऐसा है, कि पूरे धान खरीदी फड़ में गंदगी फैली हुई है, फड़ में झाड़ू तक नहीं लगाई गई है, लिपाई – पुताई तो दूर की बात हैं,कुत्ता बिल्ली जानवर के मल मूत्र जहां पड़े हैं, वहीं पर धान खरीदी की जा रही है, किसानों के बैठने एवं पीने के लिए पानी की भी समुचित व्यवस्था नहीं की गई है, समिति प्रबंधक एवं फड़ प्रभारी किसानों से लगभग आधा- आधा किलो (500 ग्राम) तक धान तौल में अधिक ले रहे हैं, समिति के तरफ से हमाल की व्यवस्था भी ना के बराबर है, किसानों से ही तौल कराया जा रहा है,स्टेक लग वाया जा रहा है, धान के बोरी की सिलाई करवाई जा रही है, जबकि इन सभी कार्यों के लिए शासन के द्वारा मंडी प्रबंधक को अलग से पैसा दिया जाता है,
- Advertisement -
लोक जनशक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष ने अपने शिकायत पत्र में लिखा है कि किसानों के द्वारा जो धान प्लास्टिक बोरी में लाया जा रहा है, उसे सीधा मंडी के जुट बोरी में पलटी कर दिया जा रहा है, जमीन पर ढाला नहीं कराया जा रहा है, धान खरीदी में लगे अधिकारी व निगरानी के लोग पूरी तरह से अव्यवस्था और भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रहे हैं, अतः आपसे निवेदन है कि तत्काल उक्त धान उपार्जन केंद्र करतला में खरीदे गए धान की बोरी का पुनः वजन कराया जाए, और जो किसानों से अधिक मात्रा में धान लिया गया है, उसे किसानों को वापस किया जाए, और समिति प्रबंधक एवं फड़ प्रभारी को तत्काल निलंबित किया जाए, क्योंकि ऐसे भ्रष्टाचारियों को धान उपार्जन केंद्र की जिम्मेदारी नहीं दी जानी चाहिए, मेरे इस पत्र की एक-एक प्रति मुख्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं खाद्य सचिव छत्तीसगढ़ शासन को भी प्रेषित किया जाए, ताकि जांच और कार्यवाही निष्पक्ष रूप से पारदर्शिता के साथ हो सके, भ्रष्टाचार और लापरवाही से संबंधित बहुत सारी ऑडियो वीडियो मेरे पास उपलब्ध है, जांच के समय आवश्यकता पड़ने पर जांच अधिकारी को सौंप दिया जाएगा, अभी धान खरीदी प्रारंभ हुई ही है, कि भ्रष्टाचारियों की जड़ मजबूत होना शुरू हो गया है, तत्काल समिति प्रबंधक और फड़ प्रभारी को जांच कर निलंबित करने की कृपा करें, ताकि किसानों को अपने धान बेचने में किसी प्रकार की धन हानि न होने पाए, और अव्यवस्थाओं से ना गुजरना पड़े, धान खरीदी केंद्र में ना तो डनेज की व्यवस्था है और ना ही ड्रेनेज की व्यवस्था की गई है, धान खरीदी केंद्र पूरी तरह से अव्यवस्थाओं से घिरा हुआ है, जबकि फड़ स्तर से लेकर जिला स्तर तक कई लेयर में व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने एवं शिकायतों का निराकरण करने के लिए अधिकारियों की नियुक्ति की गई है, लेकिन युक्त करतला धान खरीदी केंद्र की व्यवस्था देखकर ऐसा लगता है, कि सभी के सभी अभी से अनियमिकता, लापरवाही और भ्रष्टाचार में पूरी तरह से लिप्त होते जा रहे हैं, मेरे इस पत्र पर जो भी कार्यवाही की जाए उससे मुझे भी अवगत कराया जाय/