NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन जिला कोरबा द्वारा 7 दिसंबर रविवार को आयोजित होने वाली जिला स्तरीय महिला योगासन स्पोर्ट्स चैंपियनशिप की तैयारी तेज़ हो गयी हैं। शहर के गीतांजलि भवन, पुराना बस स्टैंड परिसर में यह प्रतियोगिता सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगी, जिसमें जिलेभर से महिला प्रतिभागियों के शामिल होने की संभावना है।
यह आयोजन विशेष रूप से महिलाओं को योग के प्रति प्रोत्साहित करने, उनकी प्रतिभा को मंच देने और योगासन खेल को जिले में बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जा रहा है। प्रतियोगिता को आयु वर्गों के अनुसार विभाजित किया गया है, जिसमें 14-17 वर्ष, 18-24 वर्ष, 25-35 वर्ष और 36-45 वर्ष तक की महिलाएँ भाग ले सकेंगी।
- Advertisement -
एसोसिएशन ने जिले की सभी इच्छुक प्रतिभागियों से आग्रह किया है कि वे प्रतियोगिता में सक्रिय रूप से हिस्सा लेकर अपने योग कौशल का प्रदर्शन करें और स्वास्थ्य, अनुशासन एवं खेलभावना का संदेश समाज तक पहुँचाएँ। प्रतिभागियों को पूर्व पंजीयन अनिवार्य रखा गया है, जिसके लिए एसोसिएशन द्वारा आधिकारिक संपर्क क्रमांक भी जारी किए गए हैं।
कोरबा योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन, जिला कोरबा के पदाधिकारियों और एसोसिएशन ने जिलेभर की महिलाओं को इस विशेष योग प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर स्वस्थ जीवनशैली और योग के प्रति जागरूकता बढ़ाने की अपील की है।