एयू के दीक्षांत समारोह में गोल्ड मेडलिस्ट लता व अपर्णा समेत केएन कॉलेज के 32 मेरिटोरियस सम्मानित………

Rajesh Kumar Mishra
Rajesh Kumar Mishra
4 Min Read

NOW HINDUSTAN. Korba.  कोरबा। अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय बिलासपुर से जारी मेरिट लिस्ट में सत्र 2023-24 की मुख्य व सेमेस्टर परीक्षाओं में अपनी योग्यता का लोहा मनवाते हुए महाविद्यालय के 32 विद्यार्थियों ने मेरिट में जगह बनाई। बीते दिनों को बिलासपुर में आयोजित दीक्षांत समारोह में युनिवर्सिटी टाॅपर रहीं मास्टर ऑफ आर्ट्स (शिक्षा) से लता चंद्रा व मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (एमलिब एंड आईएससी) में अपर्णा यादव को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया गया।

- Advertisement -

इनके साथ ही कमला नेहरु महाविद्यालय के 32 मेरिट स्टूडेंट्स को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इन होनहार विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कमला नेहरू महाविद्यालय समिति के अध्यक्ष किशोर शर्मा, उपाध्यक्ष डॉ आरसी पांडेय, सचिव सुरेन्द्र लाम्बा, सहसचिव उमेश लम्बा एवं प्राचार्य डाॅ प्रशांत बोपापुरकर ने उज्जवल भविष्य का आशीर्वाद दिया है।

प्राध्यापकों की पूरी टीम और छात्र छात्राओं की अथक मेहनत का सुखद परिणामरू डॉ प्रशांत बोपापुरकर

महाविद्यालय की इस उपलब्धि पर प्राचार्य डॉ प्रशांत बोपापुरकर ने कहा कि स्कूल के बाद बच्चों की आगे की पढ़ाई विस्तृत होकर उच्च शिक्षा में परिवर्तित हो जाती है। उसी के अनुरूप कमला नेहरू महाविद्यालय विद्यार्थियों के लिए उत्कृष्ट शिक्षकीय व्यवस्था और अध्ययन अध्यापन के लिए अनुकूल शैक्षिक वातावरण के व्यवस्थापन के लिए कटिबद्ध है। महाविद्यालय परिवार की कोशिशों का ही यह परिणाम सामने आया है, जिसका श्रेय हमारे प्राध्यापकों की पूरी टीम और छात्र छात्राओं की अथक मेहनत को जाता है। मैं इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं।

इन होनहारों ने किया ऊर्जानगरी को गौरवान्वित

सत्र 2023-24 की मुख्य व सेमेस्टर परीक्षाओं अंतर्गत स्नातक, स्नाकोत्तर, डिप्लोमा, पी.जी. डिप्लोमा पाठ्यक्रमों की अंतिम परिणाम में जिले से कमला नेहरू महाविद्यालय के सर्वाधिक छात्र छात्राओं ने अटल विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में अपना नाम दर्ज कराया है। इनमें मास्टर ऑफ आर्ट्स (शिक्षा) से लता चंद्रा और मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (एमलिब एंड आईएससी) में अपर्णा यादव ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता है। इनके अलावा मेरिट लिस्ट में मास्टर ऑफ कॉमर्स (एमकॉम) से अक्षय सजी ने चतुर्थ, शुभम अग्रवाल ने हम, बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (बीबीए) से गुनगुन अग्रवाल ने सातवां, बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (बीलिब एंड आईएससी) में प्रतीक्षा क्षीरसागर ने द्वितीय, शिल्पा एक्का ने तृतीय, निधि दुबे ने चतुर्थ, गौतम कुमार साहू ने छठवां, राहनी साहू ने अष्टम, साइनामी बरेठ ने नवम स्थान प्राप्त किया है। मास्टर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस (एमलिब एंड आईएससी) में भूमिका शर्मा ने द्वितीय, छाया साहू पांचवां, हर्ष साहू छठवां, नेहा ने सातवां, रीता पासवान व रोशनी सिंह ने नवम स्थान प्राप्त किया। मास्टर ऑफ आर्ट्स (हिंदी) में विजय जांगड़े ने चतुर्थ, कला में स्नातकोत्तर (राजनीति विज्ञान) में भावना जायसवाल ने तृतीय, कला में स्नातकोत्तर (अर्थशास्त्र) में निकिता शर्मा ने चतुर्थ, मास्टर ऑफ आर्ट्स (अंग्रेजी) में निकिता सिंह राजपूत ने सातवां, मास्टर ऑफ आर्ट्स (शिक्षा) स्नेहलता ने द्वितीय, मास्टर ऑफ आर्ट्स (शिक्षा) में सुजाता विश्वकर्मा ने तृतीय, मास्टर ऑफ आर्ट्स (शिक्षा) में आफरीन परवीन ने चतुर्थ, मास्टर ऑफ आर्ट्स (शिक्षा) में आरती ने पांचवां, मास्टर ऑफ आर्ट्स (शिक्षा) में ज्योति ने छठवां, मास्टर ऑफ आर्ट्स (शिक्षा) में अंजलि सिंह ठाकुर ने सातवां, मास्टर ऑफ साइंस (सीएस) युक्ता पाटले ने तृतीय, मास्टर ऑफ आर्ट्स (शिक्षा) में इरम कहकशां ने चतुर्थ, मास्टर ऑफ आर्ट्स (शिक्षा) में आकाश कुमार ने नवम स्थान प्राप्त किया।

Share this Article