NOW HINDUSTAN. Korba. कोरबा जिलान्तर्गत कटघोरा शहर में बढ़ते अतिक्रमण को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे अनवरत अभियान का असर लगातार दिखाई दे रहा है। नगर प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही पश्चात शनिवार को एक बार फिर कटघोरा एसडीएम तन्मय खन्ना के निर्देश पर नगर पालिका व पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने शहर का निरीक्षण अभियान चलाया।
- Advertisement -
इस निरीक्षण दल में कटघोरा नगर पालिका के सीएमओ मुद्रिका प्रसाद तिवारी, थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी, पुलिस बल के जवान, नगर पालिका कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल थे। टीम ने कटघोरा मुख्य चौराहे से लेकर अंबिकापुर मार्ग, बिलासपुर मार्ग और न्यू बस स्टैंड क्षेत्र तक भ्रमण कर हाल ही में हटाए गए अतिक्रमण वाले स्थानों की स्थिति का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि कई दुकानदारों ने प्रशासन की कार्यवाही के बाद भी अपने दुकान के बाहर किए गए अतिक्रमणों को नहीं हटाया है। ऐसे व्यापारियों को टीम ने मौके पर ही सख्त निर्देश दिए कि यदि तुरंत अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
नगर प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम को अचानक बाजार में देख व्यापारियों और दुकानदारों में हड़कंप मच गया। जिन लोगों ने अभी तक अपने दुकानों के बाहर लगे शेड या अतिक्रमण को नहीं हटाया था, वे तुरंत उसे हटाने में लग गए। वहीं सड़क पर अव्यवस्थित ढंग से खड़े वाहनों पर भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उचित दंडात्मक कदम उठाए।
नगर पालिका सीएमओ मुद्रिका प्रसाद तिवारी ने दुकानदारों को कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि शहर की साफ-सफाई, यातायात सुगमता और स्वच्छता को बनाए रखने के लिए यह अभियान आवश्यक है। उन्होंने कहा कि कटघोरा शहर को व्यवस्थित और सुंदर बनाने की दिशा में नगर पालिका परिषद का यह अभियान आगे भी निरंतर जारी रहेगा। प्रशासन की सख्ती के बाद यह साफ है कि आने वाले दिनों में कटघोरा शहर में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ और भी कड़े कदम उठाए जा सकते हैं ताकि शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और सुव्यवस्थित बनाया जा सके।